रेवाड़ी में दुष्कर्म का आरोपी 9 साल बाद पटना से गिरफ्तार, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

रेवाड़ी में दुष्कर्म का आरोपी 9 साल बाद पटना से गिरफ्तार, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा

दुष्कर्म और ठगी का आरोपित बिहार से गिरफ्तार

दुष्कर्म और ठगी का आरोपित बिहार से गिरफ्तार

रेवाड़ी। Rape Accused Arrested: रेवाड़ी के धारूहेड़ा से एक नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में पिछले नौ साल से फरार आरोपित को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है। आरोपित को वर्ष-2015 में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था। गिरफ्तार किया गया आरोपित बिहार के जिला औरंगाबाद के गांव गहना का रहने वाला धर्मेंद्र कुमार सिंह है। आरोपित पर धारूहेड़ा थाना में ही विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 80 हजार रुपये ठगने का भी मामला दर्ज है।

2014 में किया था नाबालिग से दुर्व्यवहार (Misbehaved with a minor in 2014)

डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित धर्मेंद्र के खिलाफ धारूहेडा थाना में वर्ष 2014 में एक नाबालिग को बहला-फुसला कर ले जाने व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोपित फरार था। अदालत ने वर्ष-2015 में आरोपित धर्मेंद्र को भगौड़ा घोषित किया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार दबिश भी दीं, लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया था।

1.80 लाख रुपये भी ठगे (1.80 lakh rupees were also cheated)

डीएसपी ने बताया कि इसके अतिरिक्त आरोपी ने अप्रैल में विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 80 हजार रुपये भी ठगे थे। आरोपित ने एक व्यक्ति को उनकी बेटी को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा लिए थे।इस मामले में भी पुलिस को आरोपी की तलाश थी। धारूहेड़ा थाना व पीओ स्टाफ को आरोपित के पटना में होने की जानकारी मिली थी।

जानकारी के बाद पुलिस की टीम बिहार पहुंची और आरोपित को पटना से काबू कर लिया। आरोपित को यहां की अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। ठगी के मामले में भी आरोपित से पूछताछ की जाएगी।

यह पढ़ें:

हरियाणा में आईएएस व एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें किसे कहां लगाया

Haryana : आम आदमी पार्टी ने सीएम कार्यालय के अधिकारियों पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप, देखें क्या कहा...

Haryana : ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प हरियाणा सरकार