रणजीत सिंह भानीखेड़ा रतिया हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर ट्रस्ट के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए

रणजीत सिंह भानीखेड़ा रतिया हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर ट्रस्ट के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए

President of Ratia Helping Hands Welfare

President of Ratia Helping Hands Welfare

रतिया हेल्पिंग हैंड्स द्वारा गर्मी के सीजन में शहर में शीतल जल की सेवा की जाएगी।

रतिया,25 अप्रैल: President of Ratia Helping Hands Welfare: रतिया हेल्पिंग हैंड्स एंड वेलफेयर ट्रस्ट की एक अहम बैठक कल देर शाम को संस्था के संयोजक बोबी गोस्वामी के कार्यालय में अध्यक्ष स.रणजीत सिंह भानी खेडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई वहीं ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष स.रणजीत सिंह को सर्व सहमति से लगातार तीसरी बार रतिया हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर ट्रस्ट का आगामी वर्ष के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया गया व उनको अपनी कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार दिया गया। तत्पश्चात बैठक में समाज सेवा के कार्यों को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसके तहत ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भीषण गर्मी के सीजन को देखते हुए रतिया हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गर्मी के पूरे सीजन के दौरान शहर में फ्री जल सेवा शुरू की जाएगी,जिसके तहत शहर के अनेक स्थानों पर फ्री शीतल जल की सेवा के लिए पानी की टंकियां लगाई जाएगी,जिनमें लोगों को पीने का फ्री शीतल जल मिलेगा। वहीं इस बैठक में निर्णय लिया गया कि रतिया हेल्पिंग हैंड्स द्वारा शहर के संजय गांधी चौक में यात्रियों और अन्य लोगों के लिए शीतल जल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर लगाया जाएगा। जिसके लिए ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य नरेश भूरा बांसल को प्रोजेक्ट चेयरमैन व हैप्पी सेठी व आशु सिंगला को सह-प्रोजेक्ट चेयरमैन नियुक्त किया गया। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य संजय मोदी ने बताया कि उनके ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के कार्य करना है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में भी ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर समाज हित के कार्य होते रहेंगे। इस बैठक में रणजीत सिंह भानीखेड़ा,संजय मोदी,बोबी गोस्वामी,नरेश भूरा बांसल,हैप्पी सेठी,रमन बलाना,आशु सिंगला,सुरेश मंगला,रणजीत बिट्टू आदि सदस्य मौजूद रहे।