वार्ड-17 जनता कलोनी में रणजीत गिल को मिला सर्मथन
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

वार्ड-17 जनता कलोनी में रणजीत गिल को मिला सर्मथन

वार्ड-17 जनता कलोनी में रणजीत गिल को मिला सर्मथन

वार्ड-17 जनता कलोनी में रणजीत गिल को मिला सर्मथन

मलिक संजीव नयागांव
 
आज वार्ड नंबर 17 में मुकेश चनालिया जी के निवास स्थान पर रणजीत सिंह गिल जी के समर्थन में अकाली दल की एक मीटिंग हुई जिसमें वार्ड नंबर 17 के साथ-साथ जनता कॉलोनी के सभी लोगों ने रणजीत सिंह गिल जी को अपना समर्थन दिया और तन मन धन से सरदार रणजीत सिंह गिल  को कामयाब बनाने की शपथ ली । मुकेश चिनालिया  के नेतृत्व में विभिन्न दलों के 20 लोगों ने  शिरोमणि अकाली दल का दामन थामा । सभा में उपस्थित जनता कॉलोनी निवासियों का रणजीत सिंह गिल  ने एवं जिला मोहाली के सीनियर उप प्रधान श्री गुरध्यान सिंह  ने धन्यवाद किया । सभा में शोभायात्रा आयोजन कमेटी  के चेयरमैन  मुकेश चीनालिया , उप चेयरमैन  चंद्र प्रकाश , ऋषि पाल टॉक , प्रवेश , राजेंद्र चावरिया ,अमरपाल , राजेश चवरिया, मेन पाल , संतोष देवी , कृष्णा देवी , सरोज देवी, अमित चावरिया ,दरोगा , जियालाल , केसु राम , मनोज कुमार, अजय कुमार डॉक्टर सहदेव तथा  बबलू सहित बहुत से लोग  उपस्थित रहे ।