वार्ड-17 जनता कलोनी में रणजीत गिल को मिला सर्मथन
वार्ड-17 जनता कलोनी में रणजीत गिल को मिला सर्मथन
मलिक संजीव नयागांव
आज वार्ड नंबर 17 में मुकेश चनालिया जी के निवास स्थान पर रणजीत सिंह गिल जी के समर्थन में अकाली दल की एक मीटिंग हुई जिसमें वार्ड नंबर 17 के साथ-साथ जनता कॉलोनी के सभी लोगों ने रणजीत सिंह गिल जी को अपना समर्थन दिया और तन मन धन से सरदार रणजीत सिंह गिल को कामयाब बनाने की शपथ ली । मुकेश चिनालिया के नेतृत्व में विभिन्न दलों के 20 लोगों ने शिरोमणि अकाली दल का दामन थामा । सभा में उपस्थित जनता कॉलोनी निवासियों का रणजीत सिंह गिल ने एवं जिला मोहाली के सीनियर उप प्रधान श्री गुरध्यान सिंह ने धन्यवाद किया । सभा में शोभायात्रा आयोजन कमेटी के चेयरमैन मुकेश चीनालिया , उप चेयरमैन चंद्र प्रकाश , ऋषि पाल टॉक , प्रवेश , राजेंद्र चावरिया ,अमरपाल , राजेश चवरिया, मेन पाल , संतोष देवी , कृष्णा देवी , सरोज देवी, अमित चावरिया ,दरोगा , जियालाल , केसु राम , मनोज कुमार, अजय कुमार डॉक्टर सहदेव तथा बबलू सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे ।