Rangla Yojana

Editorial: रंगला योजना से खुलेंगी पंजाब के विकास की नई दिशाएं

Edit1

Rangla Yojana will open new directions for the development of Punjab

Rangla Yojana will open new directions for the development of Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य को रंगला बनाने की जो योजना शुरू करने का ऐलान किया है, वह बेहद स्वागत योग्य और उचित कदम है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार हर जिले को रंगला यानी खुशहाल बनाने के लिए 585 करोड़ रुपये खर्च करेगी। निश्चित रूप से यह राज्य की प्रगति की दिशा में उल्लेखनीय कार्य है। संबंधित हलके के विधायक की ओर से सिफारिश और मंत्री  की मंजूरी के बाद जिला उपायुक्त इस राशि को खर्च कर सकेंगे। राज्य के तमाम जिलों में विकास सुविधाओं की बहुत दरकार है और गांव-देहात की स्थिति भी अनेक जगह चिंतित करती है। इस योजना के तहत सरकार जिलों में रोजमर्रा की जनता की जरूरतों को पूरा करेगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार राज्य में तमाम ऐसे कदम उठा रही है, जोकि इसके विकास की गति को तेज कर रहे हैं।  प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एक सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में 51655 युवाओं को सरकारी नौकरियां दे दी हों। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अभी 50 हजार और युवाओं को नौकरी दी जाएंगी। आज के समय में एक सरकार के द्वारा रोजगार देना ही सबसे बड़ी जनसेवा है। इस लिहाज से आप सरकार ने राज्य में वह काम कर दिखाया है, जोकि एक मिसाल है। पंजाब में एक वह भी समय था, जब पता ही नहीं चलता था कि कितनों को और कहां नौकरी मिली है। लेकिन अब पारदर्शिता से सब कुछ सामने आ रहा है। राज्य में युवाओं को इस समय विदेश जाकर अपना धन, समय और जान संकट में डालने की गलत आदत है, अगर राज्य सरकार इसी प्रकार नौकरी देने और रोजगार पैदा करने के अपने मिशन में संलग्न रही तो वह समय दूर नहीं है, जब इस गलत आदत से युवा तौबा कर लेंगे।

पंजाब अब उम्मीद और आशा का बड़ा केंद्र नजर आता है और जनता खुद को प्रफुल्लित महसूस करती है। वास्तव में राज्य में युवाओं को अब उम्मीद की नई किरण नजर आ रही है और आप सरकार एवं मुख्यमंत्री मान की कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर रहे हैं। बेशक, विपक्ष सरकार की आलोचना भी कर रहा है, लेकिन यह सच्चाई है कि लाख अच्छा काम करने के बावजूद विपक्ष की ओर से आज की तारीख में बुराई ही सुनने को मिलती है। ऐसे में मुख्यमंत्री मान का यह कहना सही है कि विपक्ष तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहा है और वह उन युवाओं के चेहरे पर मुस्कान पचा नहीं पा रहा है, जिन्हें नौकरियां मिली हैं। मान सरकार बीते समय में पंजाब पुलिस में 560 सब इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र देकर इतिहास रच चुकी है। इससे पहले इसका फायदा राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हो रहा है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री मान ने इसकी भी घोषणा की थी कि राज्य में भ्रष्ट नेताओं के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाएंगे वहीं पूरी कार्रवाई को तय समय में निपटाया जाएगा। मुख्यमंत्री मान की सख्ती का असर है कि भ्रष्ट अधिकारियों पर अब कड़ी कार्रवाई की जा रही है। भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने अब फील्ड अफसरों की संपत्ति की भी जांच के आदेश दिए हैं। एक जनसरोकार वाली सरकार के और क्या उद्देश्य हो सकते हैं। आज के समय में माना जाता है कि सरकारों के पास नौकरी ही नहीं हैं। बेशक, सरकारी पद खाली पड़े रहते हैं, तब भी उन्हें भरने की कवायद नहीं शुरू की जाती। इसके लिए फंड आदि की कमी बताई जाती है। लेकिन पंजाब में आप सरकार ने अनेक चुनौतियों पर काबू पाते हुए सरकारी नौकरियों के दरवाजे पंजाब के युवाओं के लिए खोले हैं। पंजाब सरकार पुलिस प्रणाली को पुख्ता बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, नशाखोरी पर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। अपने गठन के साथ ही आप सरकार ने पंजाब में बदलाव के लिए दिन-रात काम किया है। तीन साल में पंजाब की हवा में बदलाव साफ देखा जा सकता है।

जनता को सुविधा देना और उसकी हमदर्द होना सरकार की पहली जरूरत होती है और पंजाब की आप सरकार ने यह करके दिखाया है। राज्य में अब भेदभाव और पक्षपात के आरोप नहीं लगाए जा सकते। एक समय वह था, जब अधिकारियों पर संरक्षण देने के आरोप लगते थे, लेकिन अब आईएएस और आईपीएस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो रही है। मान सरकार ने अब जिस प्रकार से अपने कामकाज में और गतिशीलता दिखाई है, वह राज्य के विकास की नई दिशाएं खोलेगी।

ये भी पढ़ें ...

Editorial: पाक पर पांच कूटनीतिक फैसलों से बड़ी कार्रवाई जरूरी

Editorial: पंजाब में राजनेताओं पर हमले संबंधी षड्यंत्र का खुलासा गंभीर

Editorial: हरियाणा कांग्रेस को चाहिए दिशा दर्शन और कड़ा अनुशासन

Editorial: पंचकूला में डेरा हिंसा के आरोपियों का बरी होना दुर्भाग्यपूर्ण