Randeep Surjewala On Hema Malini- हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला की आपत्तिजनक टिप्पणी; BJP ने VIDEO शेयर किया

हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला की आपत्तिजनक टिप्पणी; BJP भड़क उठी, IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने VIDEO शेयर किया

Randeep Surjewala Objectionable Comment On Hema Malini Video Viral

Randeep Surjewala Objectionable Comment On Hema Malini Video Viral

Randeep Surjewala On Hema Malini: कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टा अकाउंट से बीजेपी नेता और एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिस पर खूब बवाल मचा। बीजेपी ने कांग्रेस की जमकर घेराबंदी की। यहां तक कि चुनाव आयोग ने भी इस मामले में चेतावनी जारी की। वहीं यह पूरा मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ था कि अब कांग्रेस के एक बड़े नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक्ट्रेस और बीजेपी नेता हेमा मालिनी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।

बीजेपी IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की है। मालवीय ने रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी पर कांग्रेस पार्टी को घेरा और कहा कि, इससे पता चलता है कि प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस किस कदर महिला विरोधी है और महिलाओं से घृणा करती है।

सुरजेवाला ने हरियाणा में की हेमा मालिनी पर टिप्पणी

बताया जा रहा है कि, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला लोकसभा चुनाव के संबंध में हरियाणा के कैथल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां इसी बीच वह हेमा मालिनी पर बोलने लगे। बीजेपी ने सुरजेवाला का जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह कहते हैं- हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। आप इसलिए हमें सांसद-विधायक बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें। हम 'कोई हेमा मालिनी तो है नहीं। इसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने कुछ ऐसे बोल बोले जो आपत्तिजनक रहे।

बीजेपी ने शेयर किया वीडियो


 

रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी पर हेमा मालिनी का बयान

रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी को लेकर हेमा मालिनी का बयान सामने आया है। हेमा मालिनी ने कहा कि, जिसे जो भी टिप्पणी करनी है करने दीजिये। विपक्ष का काम ही टिप्पणी करना है और उनके टिप्पणी करने से क्या होगा? मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। जनता मेरे साथ है और मैं मोदी जी के नेतृत्व में अपना काम कर रही हूं। मालूम रहे कि, हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं और बीजेपी ने उन्हें फिर एक बार मथुरा से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।

कंगना रनौत ने भी सुरजेवाला पर साधा निशाना

हेमा मालिनी पर सुरजेवाला की टिप्पणी को लेकर कंगना रनौत ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा- बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी, लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है। महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन-ब-दिन पतन कर रहे हैं।

रणदीप सुरजेवाला की सफाई

इधर, बीजेपी द्वारा शेयर किए जा रहे अपने वीडियो को लेकर सुरजेवाला ने सफाई दी है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, भाजपा की IT Cell को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फ़र्ज़ी-झूठी बातें फ़ैलाने की आदत बन गई है, ताकि वो हररोज़ मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को ख़त्म करने की साज़िश से देश का ध्यान भटका सके। पूरा वीडियो सुनिए - मैंने कहा है "हम तो हेमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं। क्योंकि वो धर्मेंद्र जी से ब्याह रखी हैं, बहु हैं हमारी।"