जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘रामायण’,

जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘रामायण’, रिलीज़ डेट की हुई घोषणा

जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘रामायण

Nitesh Tiwari's Ramayana: कई सारे अफवाहों के बीच फाइनली काफी समय से दर्शक जिस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, उस फिल्म को लेकर खबर आ चुकी है, हम बात कर रहें हैं फिल्म रामायण की। हालांकि पहले इस फिल्म को लेकर कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें सई पल्लवी सीता और लारा दत्ता कैकई के किरदार में नजर आए थे, अब इस फिल्म के निर्माता नितेश तिवारी ने इस फिल्म को लेकर इसकी रिलीज डेट अनाउंस करती है तो चलिए फिर जानते हैं कि आखिर कब रिलीज होगी यह फिल्म।

 

कौन कौन से कलाकार आयेंगे नज़र?

इस फिल्म में श्री राम के किरदार में रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं, और साईं पल्लव बनेंगी माता-सीता। वही लारा दत्ता कैकई और अरुण गोविल दशरथ के किरदार में नजर आएंगे। सबके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की रामायण का सबसे मुख्य किरदार यानी रावण की किरदार में कौन सा कलाकार नजर आएगा तो आपको बता दे की रावण की भूमिका में केजीएफ 2 के स्टार यश होंगे। इस फिल्म को नमित मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है और इन्होंने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रामायण के आधिकारिक घोषणा की इसके साथ ही इसके रिलीज होने की तारीख भी बताई।

दो भागों में होगी रिलीज़

 

आपको बता दें की नामित मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के ज़रिए दर्शकों को यह भी बताया की रामायण फिल्म दो भाग में रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि एक दशक से भी पहले 5000 साल से भी अधिक अरबों दिलों पर राज करने वाले इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक महान खोज शुरू की गई थी, जो अब पूर्ण हुई। नामित मल्होत्रा ने यह भी बताया कि उनकी टीम इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है और काफी कड़ी मेहनत भी कर रही है।

 

कब होगी रिलीज़?

नमित मल्होत्रा ने बताया कि उनकी पूरी टीम इस फिल्म को सबके सामने पूरी श्रद्धा के साथ पेश करने के पीछे मेहनत कर रही है। उन्होंने बताया कि रामायण का पहला हिस्सा दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज होने की संभावना है।