Animal Pre Teaser Out: चॉकलेट बॉय हुआ खूंखार ! रणबीर कपूर की नई फिल्म 'Animal' का टीज़र आया सामने, देखें Video
- By Sheena --
- Monday, 12 Jun, 2023
Ranbir Kapoor New Upcoming Film Animal Pre Teaser Out
Animal Pre Teaser Out: फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'Animal' का प्री-टीजर रविवार को जारी किया गया। टीजर में रणबीर गोल्डन मास्क पहने कई लोगों और उस ग्रुप के सरदार से लड़ते नजर आ रहे हैं। टीजर में एक्टर का चेहरा पूरी तरह से सामने नहीं आया है। फिल्म के प्री-टीजर को देखकर लग रहा है कि रणबीर 'एनीमल' में भरपूर एक्शन के साथ दिखाई देने वाले हैं।
रुबीना दिलैक की कार का हुआ एक्सीडेंट, अभिनव शुक्ला ने बताया कैसी है एक्ट्रेस की हालत
प्री-टीजर में क्या है खास?
'एनीमल' के ट्रेलर रिलीज से पहले इसका प्री-टीजर रिलीज किया गया है जिसने दर्शकों की बेसब्री और बढ़ा दी है। प्री-टीजर की शुरुआत में कुछ लोगों को दिखाया गया है जो खास तरह के फेस मास्क पहने हुए हैं और उनके हाथ में कुल्हाड़ी है। इसके बाद फिल्म के लीड रोल की एंट्री होती है जो एक हथौड़ा उठाता है और एक-एक करके सभी को ऐसे काटना शुरू करता है जैसे उसपर शैतान सवार हो गया हो। प्री-टीजर के आखिर में इस शैतान का आधा चेहरा दिखाया जाता है, जो और कोई नहीं बल्कि रणबीर कपूर हैं। पूरे प्री-टीजर के बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है।
'Animal' की कहानी
वहीं, अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म ‘एनिमल’ की कहानी का अभी तक मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है। साथ ही इस पर रणबीर कपूर का कहना था कि बाप-बेटे की इस कहानी में कुछ ऐसे टर्न और ट्विस्ट हैं जिसकी उम्मीद दर्शकों ने उनसे नहीं की होगी। एनिमल को लेकर रणबीर कपूर ने बताया है कि इसमें वह ग्रे शेड अवतार में दिखाई देंगे।
बढ़िया स्टार कास्ट के साथ 5 भाषाओं में रिलीज़ होगी फिल्म
बता दें कि ‘एनिमल’ के जरिए निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी वापसी कर रहे है। इसमें स्टार कास्ट में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा शामिल हैं। फिल्म एक नॉयर गैंगस्टर फिल्म है, जो फैमिली सक्सेशन ड्रामा के इर्द-गिर्द भी घूमती है। फिल्म की रिलीज में देरी के बारे में उड़ रही अफवाहों के बावजूद, यह 11 अगस्त को स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है। देशभक्ति ड्रामा, कॉमिक कॉपर, गैंगस्टर थ्रिलर, तीनों ही दर्शकों की काफी पसंद है, ऐसे में फैंस कौन सी फिल्म को देखेंगे, ये सवाल निर्देशकों के मन में घूम रहा है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम सहित 5 भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज की जाएगी।