रमणीक सिंह मान बने रोइंग एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान
President of Rowing Association Haryana
ज्ञान चंद गुप्ता ने रोइंग एसोसिएशन को नए मुकाम तक पहुंचाया: मान
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। President of Rowing Association Haryana: शहर मे रविवार को रोइंग एसोसिएशन के चुनाव करवाए गए। आब्जर्वर सुधीर शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए इन चुनाव में रोइंग एसोसिएशन इंडिया और रिटर्निंग ऑफिसर अंकुर गुप्ता ने चुनाव करवाए। इस चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। रमणीक सिंह मान को एसोसिएशन का प्रधान चुना गया। इसी प्रकार कमला चीमा को महासचिव, रवि को उप प्रधान, कुलबिंद्र सिंह चीमा को सेक्रेट्री फाइनेंस, अतुल कुमार को संयुक्त सेक्रेट्री , सुभाष को सेक्रेट्री, साब सिंह मुख्य संरक्षक भी निर्विरोध चुने गए। चुनाव पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
पिछले दस सालों से मौजूदा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता प्रधान पद पर थे जिनकी जगह नव निर्वाचित प्रधान रमणीक सिंह मान ने ली। रमणीक मान ने सभी जिलों से पहुंचे सदस्यों का धन्यवाद किया। मान ने कहा कि पिछले प्रधान ज्ञान चंद गुप्ता ने रोइंग एसोसिएशन को नए मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने आभार प्रकट किया। साथ ही हरियाणा में रोइंग के प्रति योगदान के लिए गुरुजिंदर चीमा का भी धन्यवाद किया । रमणीक मान ने हरियाणा में रोइंग को नए मुकाम तक ले जाने के लिए सभी सम्भव प्रयास करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा की तरफ से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए भी तैयार किए जायेंगे।
मीटिंग में अंबाला से ज़िला प्रधान विनर सिंह, गुरजीत सिंह मेम्बर ,कैथल से ज़िला प्रधान वीरेंद्र सिंह और बलविंदर सिंह मेम्बर,सोनीपत से सुनीता खत्री, गुरविंदर एवं बाकी जिलों से आदि सदस्य भी मौजूद रहे।