Ramiz Raja ने पीसीबी चेयरमैन को जमकर लगाई लताड़, संविधान बदलने का लगाया गंभीर आरोप
Ramiz Raja
Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष पद से बर्खास्त होने के बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अपने देश की सरकार के खिलाफ खूब आग उगली है. उन्होंने कहा कि एक आदमी को पीसीबी में फिट करने के लिए पूरे संविधान को ही बदल डाला. जो गलत है और दुनिया के किसी भी मुल्क में ऐसा नहीं होता. यह सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना के लिए किया गया है. इसका क्रिकेट से लेना देना कुछ नहीं है. रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात फैन्स से बात करते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली.
रमीज राजा ने अपने यूट्यबू चैलन पर फैन्स के सवालों का जवाब देते कहा, ‘एक व्यक्ति को पीसीबी में फिट करने के लिए उन्होंने पूरे संविधान को ही बदल डाला. मैंने दुनिया में कहीं ऐसा नहीं देखा. यह भी सीजन के बीच में किया गया, जब टीमें पाकिस्तान का दौरान करने लगी हैं. उन्होंने चीफ सिलेक्टर को बदल डाला, जिसने टेस्ट क्रिकेट खेली है. रात के 2 बजे नजम सेठी ट्वीट करते हैं कि रमीज राजा जा चुके हैं. यह मेरे खेल का मैदान है. इससे मुझे दुख हुआ है.’
60 साल के रमीज राजा ने कहा, ‘इस प्रशासनिक बदलाव को ऐसे दिखाया गया जैसे मसीहा (सेठी) आ गया है, जो इस खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं. उन्हें बस किसी भी कीमत पर लाइम लाइट में आना है. उनका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं हैं.’
उन्होंने कभी कोई बैट तक नहीं उठाया है. उन्होंने मुझे बीच में ही बदल दिया, जबकि मेरा कार्यकाल 3 साल का था. अब वह मिकी ऑर्थर को बतौर कोच ला रहे हैं. हालांकि सकलैन मुश्ताक का जनवरी में कार्यकाल खत्म हो रहा है. सकलैन ने 50 टेस्ट (49) से ज्यादा खेले हैं. वह एक महान खिलाड़ी है और एक क्रिकेटर के साथ ऐसा बर्ताव ठीक नहीं है.’
राजा ने कहा, ‘रातोरात पीसीबी का प्रशासनिक ढाचा बदलने के बाद उन्होंने मुझे पीसीबी ऑफिस से मेरा सामान भी बाहर नहीं लाने दिया. यह सिर्फ राजनीतिक बदले की कार्रवाई है. सरकार ने पीसीबी के संविधान को ही तहस-नहस कर दिया. उनका क्रिकेट से कुछ लेना-देना नहीं है.’
यह पढ़ें: