केएमवाईएफ के चुनाव सम्पन्न, रमेश सांखला अध्यक्ष एवं मेहता मंत्री निर्वाचित
KMYF Elections Completed
–स्थापना काल से ही मानव सेवा कार्यों में अग्रणी है संस्था
बेंगलूरु। KMYF Elections Completed: महानगर की मानव सेवा में अग्रणी संस्था कर्नाटक मारवाड़ी यूथ फेडरेशन (KMYF) की साधारण सभा यहां एक होटल के सभागार में आयोजित(held in the hotel auditorium) की गई। इस दौरान चुनाव अधिकारी नाहरमल मांडोत ने चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की सूचि जारी की। फेडरेशन के नए पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर जाने माने समाजसेवी, मधुर भाषी मिलनसार एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व रमेश सांखला को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। वहीं प्रशान्त सिंघी (vice president), रणजीत मेहता (सचिव), अमित मेहता (joint Secretary) एवं सुनील चौहान (कोषाध्यक्ष) चुने गए। कार्यकारिणी सदस्यों में अभिषेक संचेती, भीकमचंद लूणिया, दर्शन मूथा, दीपक बेताला, गौतमचंद एस, कांतिलाल चोपड़ा, महेन्द्र जैन, मनीष मेहता, रमेश कुंकुलोल विजय भंडारी, विक्रम जैन एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. उत्तम खींचा शामिल हैं। वैश्विक स्तर पर अनेक सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े केएमवाईएफ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश सांखला ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. उत्तम खींचा ने आगन्तुक सदस्यों का स्वागत किया। मंत्री प्रशान्त सिंघी ने कर्नाटक मारवाड़ी यूथ फेडरेशन की गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की एवं गत बैठक की कार्यवाही की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष मनीष ए. जैन ने गत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि फेडरेशन अपनी स्थापना काल से ही मानव सेवा कार्यों में अग्रणी रही है। मानद् मंत्री रणजीत मेहता के मुताबिक वर्तमान में फेडरेशन के अंतर्गत जयपुर कृत्रिम पांव योजना, डायलिसिस योजना, दन्त चिकित्सा योजना, शिक्षा योजना आदि कई मानव सेवा कार्य संचालित हैं।
यह पढ़ें: