पिहोवा में 9 दिन के लिए रामचरितमानस का पाठ शुरू; अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में आयोजन, 22 को हवन के बाद भंडारा
Ram Charit Manas Path In Pehowa Haryana Ramlala Pran-Pratishtha
Ram Charit Manas Path: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी पूरे देश में छाई हुई है। लोग हर्षोउल्लास के साथ धार्मिक और सामाजिक आयोजन कर रहे हैं। कई अभियान चलाये जा रहे हैं। जहां ऐसे में हरियाणा के पिहोवा में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया है। आज से शुरू श्री रामचरितमानस पाठ का 22 जनवरी को समापन होगा। सरस्वती राम नाटक क्लब की ओर से रामलीला भवन में श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य मनीष वत्स जी रामचरितमानस का पाठ करेंगे।
नगर में कलश यात्रा निकाली गई
नौ दिवसीय रामचरितमानस पाठ के पहले नगर में धूम-धाम से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई है। कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं तथा पुरुषों ने भाग लिया। ढोल की थाप पर नाचते राम भक्तों ने अपने श्रद्धा सुमन भगवान श्री राम जी के चरणों में अर्पित किए।
22 को हवन के बाद भंडारा
22 जनवरी को श्री रामचरितमानस पाठ के समापन के बाद हवन यज्ञ होगा और इसके बाद फिर भंडारे का आयोजन किया गया है। बता दें कि, कलश यात्रा के मौके पर प्रधान आशीष चक्रपाणि पार्षद जयपाल कौशिक योगेश लकी रविकांत विकी रघुवीर शरण राधेश्याम मयंक पौलस्त्य सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।