Rajya Sabha meeting
BREAKING

पढ़ें ऐसा क्या कह दिया खडग़े ने जो राज्य सभा में भाजपा ने कर दिया हंगामा

Rajya Sabha meeting

Rajya Sabha meeting

Rajya Sabha meeting- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के संसद (Parliament) के बाहर दिये गये एक भाषण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्यों ने मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में भारी हंगामा किया और उनसे माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस (Congress) सदस्यों ने भी इसका जोरदार विरोध किया।

आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद भाजपा के सदस्यों ने एक साथ खड़े होकर शोरगुल करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) के सदस्य भी इसका जोरदार विरोध करने लगे। सदस्यों के शांत होने के बाद सदन के नेता पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि श्री खडग़े ने कल राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में एक भाषण में बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बेबुनियाद बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने सदन और देशवासियों का अपमान किया है, इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के कारण जम्मू-कश्मीर की आज की स्थिति ऐसी है। इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) के शासन के दौरान ही चीन ने 38000 किलोमीटर भारतीय भू भाग हड़प लिया था।

विपक्ष के नेता श्री खडग़े ने कहा कि पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कल उन्होंने अलवर में जो भाषण दिया था, वह सदन के बाहर था। उनका भाषण सदन के अंदर नहीं था। उन्होंने कहा कि आजादी के आन्दोलन के दौरान जिन लोगों ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी, वे आजादी की लड़ाई लडऩे वालों से माफी मांगने की मांग करते हैं।

श्री खडग़े ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने हमेशा देश जोडऩे की बात की है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी (Former Prime Ministers Indira Gandhi and Rajiv Gandhi) ने देश की खातिर अपनी जान दी है। उन्होंने सवाल किया कि आप में से कितने लोगों ने देश की एकता के लिए जान दी है। कांग्रेस ने देश को एकजुट रखा है।

इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के रोकने के बावजूद भाजपा और कांग्रेस के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ विरोध जताते रहे। श्री धनखड़ ने कहा कि सदस्यों के इस व्यवहार की वह सराहना नहीं करते हैं। सदस्य नियम के तहत कुछ कह सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: