राजू को दुआ की जरुरत: वेंटिलेटर पर रखे गए दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह AIIMS निदेशक से कर रहे संपर्क
Raju Srivastava Health Updates
Raju Srivastava Health Updates : दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) इस वक्त बेहद ही कठिन वक्त से गुजर रहे हैं| उन्हें दुआओं की सख्त जरुरत है| जानकारी मिल रही है कि, राजू श्रीवास्तव को अब वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है| उनकी हालत नाजुक है| हालांकि, दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि उनका शरीर रेस्पॉन्स कर रहा है|
राजू श्रीवास्तव को कसरत करते हुए आया हार्ट अटैक
बतादेंकि, राजू श्रीवास्तव जिम में कसरत कर रहे थे और इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द (Heart Attack) हुआ और वह जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़े| इस घटना से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया| आनन-फानन में राजू श्रीवास्तव को सीधा एम्स अस्पताल ही ले जाया गया| एम्स में भर्ती होने के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। लेकिन बाद में राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा|
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह AIIMS निदेशक के संपर्क में
इधर, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने AIIMS निदेशक से फोन पर बात की है और राजू श्रीवास्तव का हालचाल जाना है| इसके साथ ही राज नाथ सिंह ने श्रीवास्तव की पत्नी से भी बात की और उन्हें ढाँढस बंधाया|
राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा- ''प्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी का कुशल क्षेम जानने के लिए AIIMS के निदेशक, डा. गुलेरिया से फ़ोन पर बात की। उनकी पत्नी से भी बात करके उन्हें ढाँढस बँधाया। मैं ईश्वर से राजू श्रीवास्तव के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ''।
यूपी के कानपुर के रहने वाले हैं राजू श्रीवास्तव
बतादें कि, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं| यहीं उनका जन्म हुआ था| राजू श्रीवास्तव की उम्र इस वक्त 58 साल है| श्रीवास्तव ने कॉमेडी की दुनिया में तो झंडे गाड़े ही साथ ही फ़िल्मी दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई| राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में काम किया|