उत्तराखंड में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- भले ही पांच साल में तीन सीएम बदले, लेकिन विकास नहीं रुका

उत्तराखंड में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- भले ही पांच साल में तीन सीएम बदले, लेकिन विकास नहीं रुका

उत्तराखंड में गरजे राजनाथ सिंह

उत्तराखंड में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- भले ही पांच साल में तीन सीएम बदले, लेकिन विकास नहीं रुका

अल्मोड़ा : उत्तराखंड में अंतिम दिन भाजपा के स्टार प्रचारकों ने जमकर प्रचार किया. शनिवार को मोदी ने पहाड़ी जिलों के उधम सिंह नगर, रवि किशन खटीमा और राजनाथ सिंह में प्रचार किया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के लोगों के साथ भेदभाव किया है। बीजेपी ने बनाया उत्तराखंड राज्य। विशेष दर्जा दिया है। कांग्रेस ने इसे खत्म किया और राज्य के लोगों के साथ भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास भाजपा ही कर सकती है।

राजनाथ सिंह ने आज नमक सभा के खेल मैदान देघाट में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कहते हैं कि हमने पांच साल में तीन मुख्यमंत्री बदले। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमें 3 या 30 मुख्यमंत्रियों को बदलना चाहिए, उनका दर्द क्या है। राजनाथ ने पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के कार्यों को भी याद किया। कहा कि उनके निधन के बाद पार्टी ने काफी सोच विचार कर महेश जीना को अपना उम्मीदवार बनाया. कहा कि जीना बहुत ईमानदार और मेहनती है। कहा कि आज आप लोगों के बीच कई नेता आ रहे होंगे, हो सकता है कि वे आपको कई आश्वासन दे रहे हों. इसे पूरा न करें। किसी भी इंसान की सबसे बड़ी संपत्ति उसकी आस्था होती है, इसलिए बीजेपी जो कहती है उसे पूरा करती है। हमने अनुच्छेद 370 को हटाया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले लोगों को भारतीय नागरिकता दी। राम मंदिर बनवाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर व्यक्ति को पक्का घर, शौचालय, गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का काम किया.

कोरोना संक्रमण काल ​​में जब लोग काफी परेशान थे, उस समय हमारी सरकार ने लोगों को राशन दिया. आयुष्मान भारत योजना एक ऐसी योजना है जिसे पूरी दुनिया में सिर्फ भारत में ही शुरू किया गया है। इससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है। भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि अगर हम दिल्ली से 100 पैसे भेजते हैं तो लोगों तक पहुंचने में 15 पैसे लगते हैं. लोगों से पूछ रहे हैं कि अब ऐसा नहीं होता. हमें भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है। यह भाषण देने से कम नहीं होगा। इसके लिए हमें व्यवस्था बदलनी होगी। कहा कि भारत की ताकत से पूरी दुनिया वाकिफ है. लेकिन राहुल गांधी संसद में कह रहे हैं कि गलवान घाटी में अधिक भारतीय सैनिक मारे गए।

मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि देश के जवानों पर सवालिया निशान लगना चाहिए. यह ठीक नहीं है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में आने पर हम एक महीने में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12000 की राशि देंगे. हम हर प्रखंड में बाजार खोलेंगे, गरीब परिवार के मुखिया को 3 हजार की राशि देंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि आप कांग्रेस के झांसे में न आएं. कांग्रेस यह नहीं बता पा रही है कि अगर वे जीत गए तो उनका मुख्यमंत्री कौन होगा। जब हमारी सरकार आएगी तो हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा समेत कई लोग मौजूद थे.