rajnath singh movie pushpa dialogue
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

देखिये जरा: अब राजनाथ सिंह पर चढ़ा फिल्म पुष्पा का खुमार, चुनाव प्रचार में मंच से मारा यह चर्चित डायलॉग

rajnath singh movie pushpa dialogue

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा भी अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है| पीएम मोदी सहित भाजपा के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं| इधर, इस कड़ी में जब रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उत्तराखंड पहुंचे तो वह अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Movie Pushpa Dialogue) के खुमार में नजर आये| राजनाथ सिंह ने मंच से ही फिल्म पुष्पा का बेहद चर्चित डायलॉग मार दिया|

दरअसल, राजनाथ सिंह ने फिल्म पुष्पा के चर्चित डायलॉग का इस्तेमाल उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए किया| राजनाथ सिंह कांग्रेस पर ताना दे रहे थे और इसी बीच उन्होंने कहा कि 'आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे CM का नाम पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी। हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा|

कांग्रेस पर जमकर गरजते रहे राजनाथ सिंह...

राजनाथ सिंह अपने सम्बोधन में कांग्रेस पर खूब गरजते दिखे| राजनाथ ने कहा कि मैं कांग्रेस के संबंध में कहना चाहूंगा कि ना इनकी कोई नीति है, ना इनकी कोई नियत और ना इनका विकास करने में कोई विश्वास है। कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है। हम उत्तराखंड को और नहीं झुकने देंगे| ये भाजपा है जो  सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की बात कर रही है । कांग्रेस समेत बाकी पार्टियां घर का साथ, खुद का विकास, सबपर अविश्वास और अकेला प्रयास के सहारे चुनाव लड़ रही हैं|

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि आज उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है। उनके घर में ही आग लगी हुई है और घर को आग लग रही है घर के चिराग़ से|

उत्तराखंड को लेकर कांग्रेस को घेरा...

इधर, उत्तराखंड को लेकर राजनाथ ने कांग्रेस पर एक अहम् टिप्पणी की| राजनाथ ने कहा कि अटलजी ने उत्तराखंड बनाया और प्रदेश को स्पेशल स्टेटस दिया। लेकिन जब केंद्र और उत्तराखंड दोनों जगह कांग्रेस की सरकारें थीं तो उस समय उत्तराखंड के स्पेशल पहाड़ी राज्यों के स्टेटस को वापिस ले लिया गया था| वो तो जब 2014 में मोदीजी प्रधानमंत्री बने तो उत्तराखंड को स्पेशल कैटेगिरी राज्य घोषित किया गया|