Rajeev Jolie became the head: शिक्षा निदेशालय के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के चुनावों में राजीव जोली बने प्रधान
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Rajeev Jolie became the head: शिक्षा निदेशालय के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के चुनावों में राजीव जोली बने प्रधान

Rajeev Jolie became the head: शिक्षा निदेशालय के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के चुनावों में राजीव जोली बने प्रधान

Rajeev Jolie became the head: शिक्षा निदेशालय के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के चुनावों में राजीव जोली बने प्

अशोक कुमार यादव उपप्रधान और हरीश कुमार बने महासचिव

अर्थ प्रकाश , (करमजीत ) पंचकूला। Rajeev Jolie became the head: शिक्षा सदन के तीनों निदेशालय में कार्यरत मिनिस्ट्रियल स्टाफ अधिकारी और कर्मचारियों के प्रदेश स्तरीय चुनाव में राजीव जॉली प्रधान पद पर चुने गए ।वही महासचिव पद पर हरीश कुमार चुने गए ‌।
इसके स्टब ही नई कार्यकारिणी में हरीश कुमार महासचिव, धर्मेंद्र कुमार वित्त सचिव, दिनेश कौशिक संयुक्त सचिव तथा पवन कुमार सचिव बनाए गए।

Rajeev Jolie became the head: नए चुने गए पदाधिकारियों को बधाई

शिक्षा सदन के कर्मचारियों और अधिकारियों ने नए चुने गए पदाधिकारियों को बधाई दी है। इस अवसर पर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा कि कर्मचारियों के लंबित कार्यों और मांगों को नई कार्यकारिणी द्वारा अधिकारियों के साथ तालमेल बनवा प्रमुखता से हल करवाया जाएगा।चुनाव का परिणाम घोषित होने उपरांत नीरज यादव, मनीष सिंहमार व शिक्षा सदन के अन्य कर्मचारियों द्वारा फूलों की माला डालकर नवनियुक्त मिनिस्टीरीयल स्टाफ़ पदाधिकारियों को बधाई दी।



Loading...