Puta Election में राजेश गिल-गोस्वामी ग्रुप का फिर कब्जा
- By Habib --
- Thursday, 17 Nov, 2022
puta Election
बीते पांच साल से लगातार जीत रहा यह ग्रुप
कुलपति धड़े के बताये जा रहे नरेश-नीरज को मिली जोरदार पटखनी
साजन शर्मा
चंडीगढ़। Puta Election: पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) चुनाव में सुपिंदर-नौरा ग्रुप ने क्लीन स्विप किया है। बीते पांच साल से लगातार प्रो. राजेश गिल-गोस्वामी ग्रुप (Pro. Rajesh Gill-Goswami Group) सत्ता पर काबिज हो रहा है। इस ग्रुप से पहले राजेश गिल प्रधान रही। बीते दो साल डॉ. मृत्युंजय कुमार (Dr. Mrityunjay Kumar) प्रधान पद पर काबिज रहे और इस बार ग्रुप की ओर से प्रो. सुपिंदर कौर ने जीत दर्ज की। सुपिंदर-नौरा टीम ने नरेश-नीरज ग्रुप को जोरदार पटखनी देकर कैंपस में एक बार फिर जीत की पताका फहरा दी।
(Naresh-Neeraj Group ) नरेश-नीरज ग्रुप को कुलपति समर्थक धड़े का बताया जा रहा था। टीचरों ने इस ग्रुप को बाहर रख कर एक बार फिर पीयू अथॉरटी को सीधा संदेश दे दिया है कि टीचर की गरिमा से कोई समझौता नहीं होगा। प्रो. अमरजीत सिंह नौरा पिछली टीम में भी सचिव थे। इस बार भी सचिव के तौर पर वह विजयी हुए हैं। लॉ विभाग की प्रो. सुपिंदर कौर के खाते में प्रधान का पद गया है। पिछली पूटा में भी सुपिंदर कौर पदाधिकारी थी। उप-प्रधान पद के लिये सुमन सुमी, संयुक्त सचिव पद पर सर्वनरिंदर कौर और कोषाध्यक्ष पद पर विजेता चड्ढा ने बाजी मारी।
Supinder सुपिंदर ने 143 वोटों से दर्ज की जीत
प्रधान सुपिंदर कौर को 352 मत मिले जबकि सुमन सुमी को 367, सचिव अमरजीत नौरा को 327, संयुक्त सचिव सर्वनरिंदर कौर को 344 और कोषाध्यक्ष विजेता को 321 वोट मिले। उधर दूसरी टीम से प्रधान नरेश कुमार को 209 वोट मिले जबकि उप-प्रधान वंदना अरोड़ा 190, सचिव नीरज कुमार सिंह (Secretary Neeraj Kumar Singh) को 233 और संयुक्त सचिव अवनीत सैनी को 212 एवं कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा को 231 मत हासिल हुए। कार्यकारिणी के लिये भी सुपिंदर-नौरा टीम के ही गौतम बहल, मृत्युंजय कुमार, नितिन अरोड़ा, नीलम पॉल, माधुरी ऋ षि, ममता गुप्ता, सुभाष साहू, सुरिंदर पाल सिंह, अमृतपाल कौर, अश्विनी कुमार, नीरज अग्रवाल, प्रशांत नंदा और केशव मल्होत्रा चुने गये हैं।
यह पढ़ें: