देवबंद में राजेंद्र नगर जैसी घटना, बेसमेंट में भरा बारिश का पानी; करंट लगने से 2 सगे भाइयों की मौत
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

देवबंद में राजेंद्र नगर जैसी घटना, बेसमेंट में भरा बारिश का पानी; करंट लगने से 2 सगे भाइयों की मौत

Rajendra Nagar like incident in Deoband

Rajendra Nagar like incident in Deoband

सहारनपुर। Rajendra Nagar like incident in Deoband: देवबंद के बड़जियाउलहक मोहल्ले में निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में भरे बरसात के पानी में करंट आने से दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई कबूतर पकड़ने के लिए पानी में उतरे थे।

बुधवार दोपहर तीन बजे 17 वर्षीय उजैफ और 14 वर्षीय सुफियान बेसमेंट की दीवार पर बैठे कबूतर पकड़ने गए थे। बेसमेंट में लगे सबमर्सिबल के कारण पानी में करंट पहुंच गया था। दोनों भाई पानी में उतरे तो करंट की चपेट में आ गए। 

बिजली का तार काटकर दोनों भाइयों को निकाला बाहर

शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने बिजली का तार काटकर अलग किया और दोनों भाइयों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उजैफ की मौत हो चुकी थी। सुफियान को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

इमारत के मालिक पर मुकदमा

इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पिता नौशाद कुरैशी की तहरीर पर इमारत के मालिक वकार, भुट्टू और सऊद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में यह घटना हुई उसके स्वामी द्वारा लिए गए लोन की अदायगी नहीं करने पर पांच साल पहले पंजाब नेशनल बैंक ने इसे बंधक बना लिया था।

बैंक प्रबंधक अर्चना का कहना है कि बंधक बनाई गई संपत्ति की उन्हें जानकारी नहीं है। उनके कार्यकाल से पूर्व का मामला है। दस्तावेजों की जांच करने के बाद ही जानकारी दी जा सकती है।