कांग्रेस सांसद राजीव शुकला व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार में भेंट देखें क्या बात चीत हुई

कांग्रेस सांसद राजीव शुकला व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार में भेंट देखें क्या बात चीत हुई

Rajeev Shukla and Shanta Kumar Meeting

Rajeev Shukla and Shanta Kumar Meeting

शिमला। Rajeev Shukla and Shanta Kumar Meeting: अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य हिमाचल मामलो के प्रभारी राजीव शुकला, सांसद(MP) ने आज  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री(former chief minister) श्री शांता कुमार जी से पालमपुर में  उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश की राजनीति पर भी गहन चर्चा की।  श्री शांता कुमार जी ने राजीव शुक्ला जी को इस अवसर पर  सवयं लिखी गई साहित्य की पुस्तक भी भेंट की।  इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तजेन्द्र पाल बिटटू, संयुक्त सचिव गोकुल बुटेल भी उपस्थित रहे।

यह पढ़ें: Medium of Service: राजनीति मेरी लिए बना है सेवा का माध्यम, झंडूता की तस्वीर बदलने में नहीं रखेंगे कोई कमी