HMPV VIRUS: राजस्थान में 6 माह की बच्ची में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट!
- By Arun --
- Friday, 10 Jan, 2025
Six Month Old Baby Tests Positive for HMPV Virus in Rajasthan Health Department on High Alert
बारां, 10 जनवरी: 6-Month-Old Baby in Bihar Tests Positive for HMPV Virus: राजस्थान के बारां जिले के सारथल क्षेत्र के बादलड़ा गांव में 6 माह की एक बच्ची में एचएमपीवी (Human Metapneumovirus) वायरस की पुष्टि हुई है। कोटा में इलाज के दौरान लगभग तीन महीने पहले बच्ची का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और मेडिकल टीम ने गांव में सर्वे करना शुरू कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शुरू किया सर्वे
सारथल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंद किशोर वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोटा के जेके लोन अस्पताल से भेजी गई रिपोर्ट में 6 माह की बच्ची के एचएमपीवी वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद टीम ने तुरंत गांव पहुंचकर परिवार से जानकारी ली और आसपास के लोगों की भी मॉनिटरिंग की।
बच्ची के इलाज का विवरण, स्वस्थ होकर लौटे परिवार
बच्ची के पिता बबलू लोधा ने बताया कि बच्ची दो महीने की उम्र से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थी। परिवार ने बच्ची को कई डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। बाद में बच्ची को कोटा के जेके लोन अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसे 13 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया। स्वस्थ होने के बाद बच्ची का परिवार चार दिन पहले गांव लौटा था।
स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी हुई निगरानी
स्वास्थ्य विभाग ने अब इस वायरस से बचाव के लिए सतर्कता बढ़ा दी है और आसपास के क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है।