Rajasthan Student Union Election: लड़कियां पैर छुड़वाती रहीं और लड़के छोड़ने को राजी नहीं, वोट पाने को पांव में Fevikwik जैसे चिपके
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

लड़कियां पैर छुड़वाती रहीं और लड़के छोड़ने को राजी नहीं: वोट पाने को पांव में Fevikwik जैसे चिपके, दंडवत भी हुए, राजस्‍थान में छात्र संघ चुनाव से आई यह अजब तस्वीर

Rajasthan Student Union Election

Rajasthan Student Union Election

Rajasthan Student Union Election :  अरे नहीं, अरे छोड़ो तो सही, अरे छोड़ो पहले, हद है... लडकियां यही सब बातें बोलती जा रही थीं लेकिन लड़के थे कि पैर छोड़ने को राजी ही नहीं थे| ऐसा लग रहा था कि जैसे वह लड़कियों के पैर से Fevikwik जैसे चिपक गए हों|

दरअसल, पूरा मामला राजस्‍थान का है| जहां विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव हो रहा है| जहां इसी चुनाव में जो उम्मीदवार छात्र हैं वह बेहद अजीब तरीके से वोट मांगते हुए नजर आये हैं|

चुनाव में वोट लेने की जोरआजमाइश और जद्दोजहद ऐसी है कि ये उम्मीदवार छात्र जहां लड़कियों (छात्राओं) के पैर पर गिरकर वोट देने की गुहार लगाते दिख रहे हैं| वहीं यही नहीं कि उम्मीदवार छात्र सिर्फ लड़कियों के ही पैरों में गिर रहे हैं| यह तो लड़कों (छात्रों) के भी पैरों में गिर रहे हैं और उनसे वोट मांग रहे हैं| आलम यह तक है कि उम्मीदवार छात्रों द्वारा दंडवत होकर प्रणाम भी किया जा रहा है|

वीडियोज देखिये