राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का किया एलान, इस खिलाड़ी को बनाया टीम का हिस्सा
Prasidh Krishna Replacement
नई दिल्ली। Prasidh Krishna Replacement: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने खेमे में एक और खतरनाक गेंदबाज को शामिल कर लिया है। टीम ने चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।
संदीप शर्मा की राजस्थान के खेमे में एंट्री (Sandeep Sharma's entry in the Rajasthan camp)
राजस्थान ने प्रसिद्ध की जगह पर टीम में अनुभवी गेंदबाज संदीप शर्मा को शामिल किया है। संदीप के पास आईपीएल में गेंदबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। वह इस लीग में अबतक कुल 104 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 114 भी अपने नाम किए हैं। संदीप इससे पहले पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं और वह नई गेंद से बेहद खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं।
राजस्थान को खलेगी प्रसिद्ध कृष्णा की कमी (Rajasthan will miss the famous Krishna)
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचने में प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंद से अहम किरदार निभाया था। युजवेंद्र चहल के बाद राजस्थान की ओर से सर्वाधिक विकेट इसी भारतीय फास्ट बॉलर ने चटकाए थे। प्रसिद्ध ने 17 मैचों में कुल 19 विकेट अपने नाम किए थे।
पहले मैच में होगी राजस्थान की हैदराबाद से टक्कर (Rajasthan will clash with Hyderabad in the first match)
संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 में अपने अभियान का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। राजस्थान का पिछला सीजन कमाल का रहा था और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, खिताबी मुकाबले में टीम चूक गई थी और उनको गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। बता दें कि राजस्थान ने साल 2008 में आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
कागज पर बेहद मजबूत दिख रही राजस्थान की टीम (Rajasthan team looking very strong on paper)
राजस्थान की टीम ने इस बार ऑक्शन में कुछ दमदार खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा है। जिसमें सबसे बड़ा नाम वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर का है। इसके साथ ही टीम ने एडम जांपा, जो रूट जैसे अनुभवी प्लेयर्स को भी टीम में शामिल किया है।
यह पढ़ें:
फारुकी के दम पर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ जीती पहली टी20 सीरीज
MS Dhoni की बराबरी कर सकती हैं हरमनप्रीत कौर, बस फाइनल का इंतजार, बनेंगे कई रिकॉर्ड