Rajasthan Road Accident 11 Passengers Killed
BREAKING
'चोली के पीछे क्या है' गाने पर डांस से दूल्हे की शादी टूटी; होने वाले ससुर को पसंद नहीं आया, गुस्से में तोड़ा रिश्ता, दूल्हा समझाता रह गया दुनिया के टॉप 10 शक्तिशाली देशों में भारत को जगह नहीं; Forbes ने लिस्ट में इन देशों को किया शामिल, अमेरिका की RANK क्या? महाकुंभ भगदड़ पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार; जनहित याचिका पर CJI ने की ये टिप्पणी, संसद में भी विपक्ष का जबरदस्त हंगामा हरियाणा में एनकाउंटर, 2 इनामी बदमाश मारे गए; पुलिस के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी, 1-1 लाख का इनाम था, पुलिसवालों को भी गोलियां लगीं अमेरिका को उत्तर कोरिया की वार्निंग; 'दुष्ट' कहे जाने पर तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से दी गई ये चेतावनी, जानिए क्या कहा गया

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर 11 लोगों की मौत, 12 घायल, 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान

Rajasthan Road Accident 11 Passengers Killed

Rajasthan Road Accident 11 Passengers Killed

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार तड़के भारी सामान ले जा रहे एक ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गुजरात के 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और कम से कम 15 अन्य घायल हो गए। लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि बस यात्रियों को गुजरात से उत्तर प्रदेश के मथुरा ले जा रही थी। 

केरल में निपाह वायरस से 2 मौतें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की पुष्टि

अंतरा फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
यह बस सुबह करीब साढ़े चार बजे राजस्थान के भरतपुर में हादसे का शिकार हो गई। पुलिस के मुताबिक, बस लखनपुर इलाके में अंतरा फ्लाईओवर पर रुकी थी, तभी अचानक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक हादसे के दौरान बस में सवार 5 पुरुष और 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। 

मुख्यमंत्री ने दुख जताया- पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
इस हादसे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जताया है। साथ ही उन्होंने घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उन सभी पर निगरानी रख रही है।