Rajasthan New CM| राजस्थान में ब्राह्मण CM का ऐलान, भजनलाल शर्मा चुने गए विधायक दल के नेता, राज्य को 2 डिप्टी CM भी मिले

BJP ने फिर हैरान किया; राजस्थान में ब्राह्मण CM का ऐलान, भजनलाल शर्मा चुने गए विधायक दल के नेता, राज्य को 2 डिप्टी CM भी मिले

Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma Latest News Update

Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma Latest News Update

Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी नए सीएम का ऐलान हो गया है। मध्य प्रदेश की तरह ही बीजेपी ने राजस्थान में भी हैरान कर दिया। दरअसल, बीजेपी ने राजस्थान में ब्राह्मण CM का ऐलान किया है। भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बनाया गया है। वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में रखा था और यह नाम सभी विधायकों से सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। वहीं राजस्थान को दो डिप्टी सीएम भी मिले हैं। दीया कुमारी (राजपूत) और प्रेमचंद बैरवा (एससी) को डिप्टी सीएम चुना गया है। इसके अलावा वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के स्पीकर होंगे।

भजनलाल शर्मा के बारे में

राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा के बारे में अगर बात करें वह जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुनकर आए हैं। फिर भी बीजेपी ने उन्हें इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप दी। हालांकि, भजनलाल शर्मा का पार्टी संगठन में काफी अच्छा अनुभव है। वह संगठन के काफी करीबी हैं और वह बीजेपी के चार बार प्रदेश महासचिव रहे हैं। इसके साथ ही शर्मा को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का करीबी माना जाता है. बहराल, बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को सीएम बनाकर प्रदेश में ब्राह्मण वोटर्स को साधने की कोशिश की है। ब्राह्मण सीएम बनाए जाने से राजपूत और जाट या अन्य कोई इसका विरोध नहीं कर पाएगा। राजस्थान में जाट के बाद ब्राह्मण की संख्या भी काफी ज्यादा है।

Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma Latest News Update
Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma Latest News Update

 

भजनलाल शर्मा की चर्चा तक नहीं थी

राजस्थान सीएम के लिए भजनलाल शर्मा की दूर-दूर तक चर्चा नहीं थी। राजस्थान सीएम के लिए जिन दावेदारों के नाम सामने आ रहे थे उनमें प्रमुख रूप से वसुंधरा राजे, योगी बालकनाथ, किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी, सिद्धी कुमारी, अनिता भदेल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का नाम चर्चा में बना हुआ था। हालांकि, दूसरी ओर यह आशंका भी थी कि मध्य प्रदेश की तरह बीजेपी राजस्थान में भी कहीं चौंका न दे। माना जा रहा था कि, बीजेपी राजस्थान में कोई ऐसा सीएम भी फाइनल कर सकती है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। यानि बीजेपी नए चेहरे पर दांव खेल सकती है और आखिर में ऐसा ही हुआ।

BJP ने राजस्थान में 115 सीटें जीतीं

राजस्थान में बीजेपी ने कुल 199 सीटों में से 115 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। राजस्थान में बीजेपी ने अपने 7 सांसद भी चुनाव मैदान में उतारे थे। वहीं चुनाव में 4 सांसद जीते और 3 हार गए।