राजस्थान के जैसलमेर में सैन्य अभ्यास के दौरान तीन मिसाइलें मिसफायर हुईं, जांच जारी
- By Sheena --
- Saturday, 25 Mar, 2023
Rajasthan Indian Army missile misfires in Pokhran probe ordered
राजस्थान : के जैसलमेर में सेना के अभ्यास के दौरान गलती से एक मिसाइल चल गई। घटना के समय पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक इकाई का वार्षिक अभ्यास जारी था। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि एक इकाई के वार्षिक अभ्यास के दौरान गलती से मिसाइल चलने का मामला सामने आया है। प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल सुरक्षित रूप नष्ट हो गई। हालांकि मलबा आसपास के खेतों में गिर गया। उन्होंने कहा, "किसी भी कर्मचारी और संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मामले की जांच की जा रही है।"
मिसाइल लापता
मिसफायर हुई मिसाइलों में से दो का मलबा बरामद कर लिया गया है, लेकिन अधिकारियों को अभी तक तीसरे का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और सेना की टीमें फिलहाल तीसरी मिसाइल की तलाश कर रही हैं। सेना के विशेषज्ञों द्वारा 10 से 25 किलोमीटर की दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया जा रहा था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह अपने पथ से भटक गई।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं : Delhi Student Gangrape: दिल्ली में 10 साल की छात्रा गैंगरेप की शिकार, स्कूल का चपरासी गिरफ्तार
एयरक्राफ्ट क्रैश दो पायलट की मौत
मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार दोपहर को एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। दोनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। रविवार को अमेठी से एक दल यहां पहुंचेगा, जो विमान हादसे की जांच करेगा। हादसा बालाघाट जिले के किरनापुर की भक्कुटोला की पहाड़ी पर हुआ।