गैंगस्टर का बीच सड़क मर्डर; पुलिस ले जा रही थी, बदमाशों ने आंखों में मिर्ची झोंकी, फिर कई राउंड गोलियां बरसाईं
Rajasthan Gangster Kuldeep Jaghina Murder
Rajasthan Gangster Kuldeep Jaghina Murder: राजस्थान के भरतपुर में बीच सड़क पुलिस की कस्टडी में गैंगस्टर कुलदीप जघीना का मर्डर कर दिया गया है। बदमाशों ने कुलदीप जघीना पर कई राउंड गोलियां बरसाईं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बदमाश वारदात के बाद फरार होने में सफल रहे। इधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आननफानन में भारी पुलिस फोर्स मौके पर रवाना की गई।
बताया जा रहा है कि, गैंगस्टर कुलदीप जघीना को पेशी के लिए भरतपुर कोर्ट लाया जा रहा था। लेकिन कुलदीप जघीना कोर्ट नहीं पहुंच सका। रास्ते में ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए भरतपुर सहित आसपास के इलाकों में घेराबंदी शुरू कर दी है। इसके साथ ही गैंगस्टर जघीना के शव को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिसवालों की आंखों में मिर्ची झोंककर बरसाईं गोलियां
मिली जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर कुलदीप जघीना को जयपुर सेंट्रल जेल से पुलिस टीम अपने साथ एक बस में भरतपुर कोर्ट ला रही थी। लेकिन इस दौरान जब बस भरतपुर पहुंचकर अमोली टोल प्लाजा के पास रुकी तो पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने बस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने इस दौरान पुलिसवालों की आंखों में मिर्ची झोंकी और इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
पुलिस टीम जब तक सचेत हो पाती तब तक बदमाश वातदात को अंजाम दे चुके थे और फरार हो गए। बताया जाता है कि, बीजेपी नेता और प्रॉपर्टी डीलर कृपाल सिंह जघीना की जमीन विवाद के चलते हत्या की गई थी। जहां इस हत्याकांड में गैंगस्टर कुलदीप सिंह जघीना को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद से वह जयपुर जेल में बंद था।
पुलिस की नाक के नीचे मारे जा रहे गैंगस्टर
इन दिनों तो हाल ही गजब हो रखा है। पुलिस की नाक के नीचे गैंगस्टर मार दिए जा रहे हैं। सरेआम उनका मर्डर हो जा रहा। ध्यान रहे कि, इससे पहले हाल ही में यूपी में मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर संजीव जीवा माहेश्वरी को लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान मार दिया गया था। पुलिस के बीच संजीव जीवा पर गोलियां चली थीं।
वहीं इससे पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की दो जून को हत्या कर दी गई थी। देश की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में अन्य गट गुट के गैंगस्टरों ने ताजपुरिया को चाकुओं से गोद डाला था। आलम यह था कि, पुलिस वालों के सामने तक गैंगस्टर ताजपुरिया को चाकुओं से गोद रहे थे।