राजस्थान में BJP को बड़ा झटका; CM भजनलाल फेल! सरकार बनने के बावजूद करणपुर चुनाव हारी पार्टी, प्रत्याशी को पहले ही मंत्री बना डाला
Rajasthan Congress Won Karanpur Assembly Seat BJP Lost Chunav Result 2024
BJP Lost Karanpur Chunav Result: राजस्थान में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। पिछले महीने ही राजस्थान (Rajasthan) में बहुमत से सरकार बनाने वाली बीजेपी आज श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट हार बैठी है। दरअसल, राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। हाल ही में चुनाव आयोग ने इस सीट पर वोटिंग कराई और आज चुनाव रिजल्ट जारी किया। जहां करणपुर चुनाव रिजल्ट में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली। बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव में हार गए। वहीं कांग्रेस के रुपिंद्र सिंह कुन्नर ने भारी मतों से जीत हासिल की। गौर करने वाली बात यह है कि टीटी कई राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर पाल सिंह से पीछे चलते रहे और अंत तक पीछे ही रहे और सीट गंवा दी। फिलहाल सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हार ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है।
बीजेपी ने करणपुर सीट पर पहले ही अपनी जीत मान ली
राजस्थान में बहुमत से सरकार बनाने के बाद बीजेपी इतने ज्यादा आत्मविश्वास में आ गई कि वह करणपुर सीट पर अपनी जीत पक्की मानकर चल रही थी। बीजेपी को भरोसा था कि वह करणपुर सीट जीत जाएगी। नतीजतन बीजेपी ने चुनाव प्रक्रिया के बीच में ही अपने प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बना डाला। यानि सुरेंद्र पाल सिंह टीटी अभी विधायक नहीं चुने गए थे और बीजेपी ने उन्हें सीधा मंत्री बना दिया। खैर बीजेपी का ये भी एक चुनावी दांव था जो कि फेल हो गया और इसी के साथ राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा भी अपनी पहली परीक्षा में फेल हो गए। बीजेपी हाईकमान के सामने भजन लाल शर्मा अब क्या जवाब देंगे?
मंत्री बनाना हार का कारण बना
करणपुर सीट पर बीजेपी की हार के कई कारण हो सकते हैं लेकिन मुख्य कारण सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाया जाना माना जा रहा है। चुनाव और हार-जीत के निर्णय से पहले टीटी को मंत्री बनाए जाने से जनता में ऐसा मैसेज गया कि उनके वोटों की कोई वैल्यू ही नहीं रही। सरकार ने पहले ही टीटी को जीता हुआ मान लिया है। इस तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।
करणपुर चुनाव स्थगित क्यों हुआ था?
दरअसल चुनाव प्रक्रिया के दौरान करणपुर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था। कुन्नर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिये गए. जिसके बाद कांग्रेस ने गुरमीत के बेटे रुपिंदर सिंह कुन्नर को प्रत्याशी बनाया। यहां अब बीजेपी की हार का दूसरा कारण भी है। माना जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हार का एक बड़ा कारण कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति सहानुभूती फैक्टर भी रहा।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बधाई दी
करणपुर चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बधाई दी है। गहलोत ने कहा- श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है। श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है। गहलोत ने कहा कि जनता समझ गई है कि सरकार बनने के बाद भी हमारी ताकत कम नहीं हुई, इसका फायदा हमें लोकसभा चुनाव में मिलेगा।