राजस्थान में कौन-कौन बना मंत्री; 22 विधायकों को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह, 12 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार और 5 राज्यमंत्री बनाए गए
Rajasthan Cabinet Expansion BJP New Ministers List Update
Rajasthan Cabinet Expansion: देर ही सही लेकिन अब राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। पूर्व सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कुल 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इन 22 विधायकों में 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्यमंत्री बने हैं। राज्यपाल कालराज मिश्र ने सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा साथ में मौजूद रहे. फिलहाल, मंत्रिमंडल विस्तार के साथ अब भजनलाल कैबिनेट में कुल 25 सदस्य हो गए हैं। भजनलाल शर्मा के अलावा दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा हैं।
बता दें कि, राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार में देरी होने के चलते कई सवाल उठ रहे थे। जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए मंत्रिमंडल विस्तार में इतना समय नहीं लिया गया है। माना जा रहा है कि, बीजेपी हाईकमान ने राजस्थान में मंत्रियों को लेकर काफी मंथन किया है। बीजेपी ने मंत्रियों के चेहरे पर लोकसभा चुनाव 2024 को साधने की कोशिश की है।
कैबिनेट मंत्री के रुप में इन विधायकों ने ली शपथ
सबसे पहले डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली और इसके बाद फिर गजेंद्र सिंह खिमसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा ने कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रुप में इन विधायकों ने ली शपथ
जबकि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) के रुप में संजय शर्मा, गौतम कुमार, झावर सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, हीरालाल नागर ने शपथ ग्रहण की।
राज्यमंत्री के रुप में इन विधायकों ने ली शपथ
वहीं राज्यमंत्री के रूप में ओटाराम देवासी, डॉ मंजू बाघमार, विजय चौधरी, केके विश्नोई और जवाहर सिंह बेडम ने शपथ ग्रहण की। आपको मालूम रहे कि, राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में बीजेपी ने कुल 199 सीटों में से 115 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। राजस्थान में बीजेपी ने अपने 7 सांसद भी चुनाव मैदान में उतारे थे। वहीं चुनाव में 4 सांसद जीते और 3 हार गए थे।
LIVE: राजस्थान मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह, राजभवन, जयपुर।https://t.co/Xd6lknU9xD