राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से, धर्म परिवर्तन पर भी होगा महत्वपूर्ण विधेयक पेश!
- By Arun --
- Monday, 13 Jan, 2025
Rajasthan Budget Session to Begin on January 31 with Key Bills on Religious Conversion and Pensions
जयपुर, 13 जनवरी: Rajasthan Budget Session Starts January 31 with Key Bills: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। राज्य सरकार ने इस सत्र में मीसा बंदियों को पेंशन देने संबंधी विधेयक पेश करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही भूजल संरक्षण से संबंधित विधेयक भी प्रवर समिति के पास विचाराधीन है, जिस पर सरकार की रणनीति तैयार की जा रही है। अजमेर में आयुष विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए भी विधेयक लाने की संभावना जताई जा रही है।
धर्म परिवर्तन रोकने का विधेयक
इस बजट सत्र में एक और महत्वपूर्ण विधेयक 'दी राजस्थान प्रोबिहिशन ऑफ अनलॉफुल कन्वर्जन ऑफ रिलिजन 2024' लाया जाएगा, जो चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादे का हिस्सा है। इस विधेयक में जोर-जबर्दस्ती या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने पर रोक लगेगी। यदि कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन कराता है और विवाह करता है, तो न्यायालय उसे अमान्य घोषित कर सकेगा। इसके अलावा, सहमति से धर्म परिवर्तन करने पर भी जिला प्रशासन को इसकी सूचना देना अनिवार्य होगा।
लोकतंत्र सेनानियों के लिए पेंशन विधेयक
वहीं, आपातकाल के दौरान जेलों में बंद रहे लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन देने के लिए विधानसभा में पहले ही विधेयक पेश हो चुका था, लेकिन उस पर चर्चा नहीं हो पाई थी। अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस सत्र में सरकार इसे पारित कराने की रणनीति बनाएगी।
भूजल संरक्षण के लिए प्राधिकरण विधेयक
इसके अलावा, भूजल संरक्षण के लिए प्राधिकरण बनाने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। यह विधेयक पिछले सत्र में विधानसभा में पेश किया गया था और अब प्रवर समिति के पास विचाराधीन है। अजमेर में आयुष विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए विधेयक तैयार किया जा चुका है, और यदि यह विधेयक पास होता है, तो यह जोधपुर के बाद राज्य का दूसरा आयुष विश्वविद्यालय होगा।