Rajasthan BJP New CM| राजस्थान में नए सीएम का ऐलान आज, किसके हाथ आएगी राज्य की कमान?

राजस्थान CM पर आज सारी अटकलें खत्म; BJP इस समय करने जा रही 'मुख्यमंत्री' के नाम का ऐलान, वसुंधरा राजे ने फंसा रखा है पेंच!

Rajasthan BJP New CM Announcement Today Latest News Update

Rajasthan BJP New CM Announcement Today Latest News Update

Rajasthan BJP New CM: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान को नया सीएम मिलने की बारी है। राजस्थान का नया सीएम कौन बनेगा? इसका ऐलान आज शाम 4 बजे के बाद हो जाएगा। दरअसल, राजस्थान सीएम के चुनाव के लिए शाम 4 बजे जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भी जयपुर पहुंच चुके हैं। पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में ही विधायक दल की बैठक होगी और राजस्थान के नए सीएम का नाम सर्वसम्मति से तय कर दिया जाएगा। मालूम रहे कि, बीजेपी हाईकमान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्य सभा सांसद सरोज पांडे को पर्यवेक्षक बनाकर राजस्थान भेजा है। इसी प्रकार बीजेपी हाईकमान ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी सीएम चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे।

राजस्थान में भी चौंकाएगी BJP?

राजस्थान के नए सीएम को लेकर अटकलें बहुत सारी लग रहीं हैं। सीएम की रेस में कई नाम गिनाए जा रहे हैं। मगर वहीं दूसरी ओर आशंका यह है कि मध्य प्रदेश की तरह बीजेपी राजस्थान में भी चौंका न दे। माना जा रहा है कि, बीजेपी राजस्थान में कोई ऐसा सीएम भी फाइनल कर सकती है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। यानि बीजेपी नए चेहरे पर दांव खेल सकती है। चर्चा यह भी है कि बीजेपी राजस्थान को महिला सीएम देने पर विचार कर रही है। इसके अलावा बीजेपी गैर विधायक को भी राजस्थान की कमान दे सकती है। फिलहाल, राजस्थान की कमान किसे मिलेगी? इसका फैसला शाम चार बजे साफ़तौर पर हो जाएगा। बीजेपी चौंकाएगी या फिर दावेदारों पर खेल जाएगी? सब पता चल जाएगा।

राजस्थान सीएम के लिए वसुंधरा राजे प्रमुख दावेदार

राजस्थान सीएम के लिए अगर दावेदारों की बात करें तो प्रमुख रूप से वसुंधरा राजे, योगी बालकनाथ, किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी, सिद्धी कुमारी और अनिता भदेल का नाम चर्चा में है। हालांकि, योगी बालकनाथ को लेकर जहां कुछ भी स्थिति स्पष्ट नहीं है तो वहीं वसुंधरा राजे को लेकर बड़ा पेंच फंसा हुआ है। माना जा रहा है कि, बीजेपी वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनाना चाहती लेकिन वसुंधरा राजे सीएम बनने को आतुर हैं और अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहीं हैं। चर्चा तो यह भी चली है कि वे वसुंधरा राजे सीएम न बनाए जाने से बागी भी हो सकती हैं। मसलन बीजेपी के लिए वसुंधरा राजे ने मामला बड़ा टेढ़ा कर दिया है। लेकिन बीजेपी को बिना दवाब के फैसले लिए जाना जाता है तो देखना होगा कि क्या होता है?

राजस्थान सीएम के लिए इन नामों की भी काफी ज्यादा चर्चा

राजस्थान सीएम के लिए कुछ और नाम भी हैं जो काफी ज्यादा चर्चा में हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का नाम भी चर्चा में बना हुआ है। इसके अलावा राजस्थान के पूर्व प्रदेश ओम माथुर, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी अटकलों में बना हुआ है।

BJP ने राजस्थान में 115 सीटें जीतीं

राजस्थान में बीजेपी ने कुल 199 सीटों में से 115 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। राजस्थान में बीजेपी ने अपने 7 सांसद भी चुनाव मैदान में उतारे थे। वहीं चुनाव में 4 सांसद जीते और 3 हार गए।