Rajasthan CM पर BJP की फेक अधिसूचना; सीएम और 2 डिप्टी सीएम के लिए ये नाम आए, मची हलचल
Rajasthan BJP CM Latest Update Vasundhara Raje Ashwini Vaishnaw Balaknath Yogi
Rajasthan BJP CM News: बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत तो शानदार हासिल कर ली लेकिन अब तक राज्य के सीएम का चुनाव नहीं कर पाई है। 3 दिसंबर को चुनाव रिजल्ट आने के बाद अभी तक सार्वजनिक रूप से राजस्थान के नए सीएम का नाम बीजेपी ने घोषित नहीं किया है। कहा जा रहा है कि, राजस्थान के सीएम पद को लेकर बीजेपी में कई दावेदार हैं जिसके चलते पेंच और फंसा हुआ है। हालांकि, वहीं अंदरूनी खबर यह है कि पीएम मोदी ने राजस्थान के सीएम को लेकर सब तय कर लिया है। पीएम मोदी ने चुनाव रिजल्ट आने के बाद ही राजस्थान सीएम को लेकर विचार कर लिया था। फिलहाल, राजस्थान के सीएम को लेकर बीजेपी हाईकमान से आने वाले फैसले पर सबकी नजर टिकी हुई है।
राजस्थान सीएम को लेकर BJP की फेक अधिसूचना जारी
राजस्थान सीएम को लेकर मची हलचल के बीच बुधवार शाम BJP की फेक अधिसूचना अचानक जारी हो गई। इस अधिसूचना में बताया गया कि, बालकनाथ योगी राजस्थान के नए सीएम होंगे। साथ ही बीजेपी ने राजस्थान में दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं। जानकारी दी गई कि राजस्थान में किरोणी लाल मीणा और दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। जैसे ही बीजेपी की यह फेक अधिसूचना सामने आई तो सियासत से लेकर आम लोगों के बीच हलचल और तेज हो गई। लोग बीजेपी की इस अधिसूचना को सच मानकर शेयर करने लगे। हालांकि बाद में बीजेपी राजस्थान ने इस अधिसूचना को फेक बताया।
राजस्थान सीएम को लेकर वसुंधरा राजे अहम दावेदार
राजस्थान सीएम को लेकर बालकनाथ योगी के साथ-साथ वसुंधरा राजे अहम दावेदार मानी जा रहीं हैं। वसुंधरा राजे सीएम बनने को लेकर काफी ज़ोर भी लगाए हुए हैं। लेकिन बीजेपी हाईकमान की रुची उन्हें सीएम बनाने में खास दिख नहीं रही है। हालांकि, इसी बीच राजस्थान सीएम को लेकर एक और नया नाम सामने आ रहा है और वो नाम है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विनी वैष्णव राजस्थान सीएम पद के लिए रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी खुद अश्विनी वैष्णव को राजस्थान सीएम बनाना चाहते हैं। इसकी एक वजह और ये है कि राजस्थान में बीजेपी OBC को ही सीएम बनाना चाह रही है और अश्विनी वैष्णव OBC चेहरा भी हैं। बता दें कि, अश्विनी वैष्णव 2 बड़े मंत्रालयों (रेल मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी) के केंद्रीय मंत्री हैं। अश्विनी वैष्णव मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले में रानी के जीवनंद कलां गांव के रहने वाले हैं; बाद में उनका परिवार जोधपुर में बस गया।