'राजस्थान बंद' का ऐलान, माहौल तनावपूर्ण; करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह के मर्डर से उबल रहा राजपूत समुदाय, सड़क-सड़क प्रदर्शन, बवाल
Rajasthan Bandh Due To Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi Murder
Rajasthan Bandh News: राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में माहौल बेहद ज्यादा तनावपूर्ण हो गया है। हालांकि, पहले ही इसकी आशंका जताई जा रही थी। इस हत्या से राजपूत समुदाय चुप नहीं बैठने वाला था। फिलहाल, राजपूत समुदाय के लोगों और तमाम समर्थकों ने 'राजस्थान बंद' का ऐलान कर दिया है और सड़क-सड़क विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस बीच बवाल भी हो रहा है। राजपूत समुदाय की मांग है कि, जब तक आरोपियों के एनकाउंटर के साथ न्याय नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और उग्र भी होगा।
राजपूत समुदाय ने यहां तक चेतावनी दे दी है कि अगर जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो फिर राजस्थान में जो स्थिति होगी उसे राजस्थान और शासन-प्रशासन झेलेने के लिए तैयार रहे। बहराल, 'राजस्थान बंद' का असर राज्य में साफ तौर देखने को मिल रहा है। दुकाने बंद हैं और तमाम गतिविधियां थम गईं हैं।
UP में एनकाउंटर हो सकता तो यहां क्यों नहीं?
राजपूत समुदाय का कहना है कि, जब यूपी में आरोपियों का एनकाउंटर हो सकता है तो राजस्थान में क्यों नहीं... हमें यूपी की तरह राजस्थान में भी आरोपियों का एनकाउंटर चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो राजस्थान में जो बीजेपी की सरकार आई है उसका सीएम नहीं बनने देंगे। राजपूत समुदाय ने कहा कि, जब तक आरोपियों का एनकाउंटर नहीं होगा और न्याय नहीं मिलेगा तब तक राजस्थान में बीजेपी अपना सीएम नहीं बना पाएगी। चाहें इसके लिए कितना भी लंबा आंदोलन करना पड़े।
राजस्थान क्या, भारत बंद कर देंगे
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि, सुखदेव सिंह गोगामेडी की जिस प्रकार आज जयपुर के अंदर उनके ही घर में निर्मम हत्या की गई है, उससे क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश है सरकार से हमारी मांग है कि सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये। अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए सरकार तैयार रहे। राज शेखावत ने कहा राजस्थान बंद के साथ साथ यदि आवश्यकता पड़ी तो भारत बंद भी करेंगे और भी आवश्यकता पड़ी तो हम क्षत्रिय जयपुर से दिल्ली संसद भवन तक कूच करेंगे, लोकसभा चुनाव मे मोजुदा सरकार को वोट क्षत्रिय समाज नहीं करेगा और शपथ ग्रहण समारोह तभी होगा राजस्थान में जब हत्यारों और सभी सूत्रधारों को कड़ा दंड दिया जाएगा अन्यथा शपथ ग्रहण समारोह नहीं होने देंगे।
राजपूत समुदाय के प्रदर्शन के वीडियोज
लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली जिम्मेदारी
राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली है। फेसबुक पर रोहित गोदरा के नाम से एक पोस्ट की गई। जिसमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने की बात कही गई। पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और अन्य सहायक ग्रुपों को टैग किया गया।
जयपुर में घर के अंदर ही सुखदेव सिंह की हत्या की गई
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या बीते मंगलवार को उनके जयपुर स्थित घर के अंदर ही की गई। तीन लोग सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के लिए उनके घर पर आए थे। जहां इस बीच बातचीत करते-करते अचानक तीन में से दो लोगों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अलावा उनके एक सुरक्षा कर्मी को भी गोली लगी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही क्रॉस फायरिंग में एक आरोपियों के एक साथी की भी मौत हो गई है।
वारदात का CCTV वीडियो सामने आया
इस पूरी वारदात का एक CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें हमलावर कितने बेखौफ हैं, इसका साफ अंदाज लगाया जा सकता है। CCTV वीडियो में दिखता है कि सोफ़े पर हमलावार बैठे हुए हैं और पास ही एक सोफ़े पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी भी मौजूद हैं। हमलावर अचानक से उठते हैं और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां बरसाने लगते हैं। इस बीच गोगामेड़ी के साथ मौजूद एक अन्य शख्स बचते-बचते बाहर को भागता है जबकि हमलावर गोगामेड़ी पर लगातार गोलियां चलाते रहते हैं। गोलियां लगने से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर जाते हैं और उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है। फिलहाल बताया जा रहा है कि, सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या मामले में राजस्थान पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
बीजेपी ने कहा- तत्कालीन सरकार ने सुखदेव सिंह को सुरक्षा नहीं दी
राजस्थान में सत्ता बदल गई है और अब बीजेपी की सत्ता आई है लेकिन बीजेपी के सत्ता संभालने से पहले यह बड़ी घटना हो गई। वहीं बीजेपी का कहना है कि काँग्रेस सरकार ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को सुरक्षा क्यों नहीं दी। जबकि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी द्वारा लगातार सुरक्षा की मांग भी की जा रही थी। उनकी जान को खतरा था। बीजेपी का कहना है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को सुरक्षा न देना कई सवाल खड़े करता है।