Rajasthan Assembly Election| राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल बदला; इलेक्शन कमीशन ने नई अधिसूचना जारी की, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल बदला; इलेक्शन कमीशन ने नई अधिसूचना जारी की, बताई यह वजह

Rajasthan Assembly Election 2023 Schedule Changed Election Commission Issued New Notification

Rajasthan Assembly Election 2023 Schedule Changed Election Commission Issued New Notification

Rajasthan Assembly Election Schedule Changed: बीते 9 अक्टूबर को इलेक्शन कमीशन (Election Commission of India) ने एमपी-राजस्थान समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका था। इन पांचों राज्यों में चुनावी शेड्यूल जारी कर दिया गया था। लेकिन अब इलेक्शन कमीशन ने राजस्थान विधानसभा चुनाव का शेड्यूल बदल दिया है। इलेक्शन कमीशन ने नई अधिसूचना जारी की है।

जिसके मुताबिक, अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी। पहले वाले शेड्यूल के अनुसार, वोटिंग की तारीख 23 नवंबर रखी गई थी. इस बदलाव के संबंध में इलेक्शन कमीशन ने वजह भी बताई है। इलेक्शन कमीशन का कहना है कि, 23 नवंबर को बड़े पैमाने पर शादी/सामाजिक आयोजन हो रहे हैं। इन आयोजनों में व्यस्तता के कारण बड़ी संख्या में लोगों को वोटिंग में असुविधा हो सकती है। जिससे वोटरों की भागीदारी कम हो सकती है। इसलिए वोटिंग की तारीख बदली गई है। बता दें कि, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को ही की जाएगी।

Rajasthan Assembly Election 2023 Schedule Changed Election Commission Issued New Notification
Rajasthan Assembly Election 2023 Schedule Changed Election Commission Issued New Notification

 

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें

अगर बात राजस्थान की करें तो यहां 200 विधानसभा सीटें हैं। इस समय यहां कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत है और उसकी सरकार चल रही है। अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री हैं। बता दें कि, राजस्थान में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था। इस चुनाव में कांग्रेस 39.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 99 सीटें जीतने में सफल रही। मगर कांग्रेस के पास बहुमत के आंकड़े से एक सीट कम रह गई। जिसके बाद कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन और स्वतंत्र विधायकों के समर्थन के बाद राज्य में अपनी सरकार बनाई। वहीं पिछले चुनाव में बीजेपी 73 सीटें हासिल करने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 39.3 फीसदी रहा था।