Rajasthan Student Heart Attack- स्कूल में 10वीं के स्टूडेंट को आया हार्ट अटैक, 16 साल उम्र, क्लास रूम जाते वक्त गैलरी में गिरा
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

अचानक मौत का बहुत भयावह VIDEO; स्कूल में 10वीं के स्टूडेंट को आया हार्ट अटैक, 16 साल उम्र, क्लास रूम जाते वक्त गैलरी में गिरा

Rajasthan 10th Class Student Suffered Heart Attack In School Video

Rajasthan 10th Class Student Suffered Heart Attack In School Video

Rajasthan Student Heart Attack: अचानक होने वाली मौतें थम नहीं रहीं हैं। अब राजस्थान के दौसा जिले में 10वीं के एक स्टूडेंट की स्कूल में अचानक मौत हो गई। स्टूडेंट रोज की तरह शनिवार सुबह स्कूल में पहुंचा था। जहां स्कूल में आने के बाद जब वह अपने क्लास रूम में जाने लगा तो इसी बीच गैलरी में चलते हुए वह एकदम से जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना स्कूल के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वहीं इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और स्टूडेंट को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत डिक्लेयर कर दिया। कहा जा रहा है कि, स्कूल में स्टूडेंट का अचानक हार्ट फेल हुआ यानि उसे हार्ट अटैक आया और जिसके बाद जमीन पर गिरकर उसकी मौत हो गई। स्टूडेंट की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि, उक्त स्टूडेंट की उम्र अभी 16 साल थी और उसका नाम यतेंद्र उपाध्याय था।

सीसीटीवी वीडियो में क्या दिखता है?

बताया जा रहा है कि, यह पूरी घटना दौसा के बांदीकुई के पास की है। जहां यतेंद्र उपाध्याय का स्कूल है और यहां वह रोज पढ़ने आता था। लेकिन उसे क्या पता था कि, जिस स्कूल में वह पढ़ने के बाद अपने करियर के दिन बुन रहा है, उसी स्कूल में एक दिन की उसकी सांसें छिन्न-भिन्न हो जाएंगी। 10वीं के स्टूडेंट यतेंद्र उपाध्याय की मौत को लेकर सामने आए सीसीटीवी में दिखता है कि, एक लड़की क्लास रूम में जाने के लिए गैलरी से गुजर रही है, इसी बीच यतेंद्र भी पीठ पर बैग टांगे आता हुआ दिखता है। गैलरी में आते ही उसकी बेचैनी साफ दिखती है। गिरने से पहले वह दीवार पकड़ता है लेकिन फिर डगमगा कर जमीन पर गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है।

 

हार्ट की बीमारी का इलाज चल रहा था

रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 साल के यतेंद्र उपाध्याय को हार्ट की समस्या थी। उसकी हार्ट की बीमारी का इलाज चल रहा था। इसके लिए वह इलाज को लेकर पहले अस्पताल में भर्ती भी रह चुका था। लेकिन इन दिनों वह बिलकुल ठीक ठाक था और स्कूल में अचानक उसका हार्ट फेल हो गया। फिलहाल, जिस तरह से इन दिनों लोग (खासकर युवा) हंसते-खेलते और चलते-फिरते मर जा रहे हैं वो स्थिति बेहद चिंताजनक और दर्दनाक-खौफनाक है। पिछले कुछ महीनों में हमारे बीच से कई लोग इस तरह से मौत को प्यारे होते देखे गए हैं।

हार्ट अटैक आने की स्थिति में क्या करें?

ये स्थिति हम में से किसी के साथ भी घटित हो सकती है। इसलिए अगर आपके सामने ऐसी कोई भी स्थिति आती है तो सबसे पहले मरीज़ को फ़र्श पर लेटा कर उसका पल्स और धड़कन देखने की कोशिश करें। किसी एक व्यक्ति को फ़ौरन एंबुलेंस को कॉल करने को कहें। अगर नज़दीकी अस्पताल का नंबर है तो उसपर कॉल करें। अगर पल्स नहीं मिल रहा तो तुरंत CPR शुरू करें। मरीज़ के आसपास भीड़ ना लगाएँ और CPR तब तक देते रहें जब तक मदद ना आ जाये या मरीज़ का पल्स ना मिलने लगे।

CPR देने की विधि अगर आपको मालूम नहीं है तो आप यहां जान लीजिये। आप मरीज के कन्धों के पास घुटनों के बल बैठ जाएं। इसके बाद अपनी एक हाथ की हथेली को मरीज की छाती के बीच में रखें. दूसरे हाथ की हथेली को पहले हाथ की हथेली के ऊपर रखें। अपनी कोहनी को सीधा रखें और कन्धों को मरीज के छाती के ऊपर सीधाई में रखें. अपने ऊपर के शरीर के वजन का इस्तेमाल करते हुए मरीज की छाती को कम से कम 2 इंच (5 सेंटीमीटर) और ज़्यादा से ज़्यादा 2.5 इंच (6 सेंटीमीटर) तक दबाएं और छोड़ें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। अगर आपको फिर भी सीपीआर देना नहीं आ रहा है, तो व्यक्ति के हिलने डुलने तक या मदद आने तक उसकी छाती दबाते रहें।  

ये मामले देखिए