Rain wreaks havoc in Nagpur, four people including a sick woman died
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

नागपुर में बारिश ने मचाई तबाही, एक बीमार महिला समेत चार लोगों की मौत, कई इलाकों में भरा पानी

Rain wreaks havoc in Nagpur

Rain wreaks havoc in Nagpur, four people including a sick woman died

नागपुर - भारी बारिश के बाद नागपुर में बाढ़ के कारण 53 वर्षीय लकवाग्रस्त महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुरिंदरगढ़ निवासी संध्या धोरे और उनकी मां सयाबाई धोरे (72) के घर में भारी बाढ़ का पानी घुस गया। इस बीच, अन्य रिश्तेदार घर से भागने में सफल रहे, लेकिन सयाबाई घर के अंदर ही रह गई क्योंकि वह बाहर निकलने में असमर्थ थी। उन्होंने कहा, "कमरे में पानी का स्तर बढ़ने के बाद सयाबाई डूब गई।" शनिवार सुबह बचाव दल ने उसका शव बरामद किया।

नागपुर में बारिश का कहर, बीमार महिला सहित चार लोगों की मौत, कई इलाकों में भरा  पानी - rain wreaks havoc in nagpur four people including a sick woman  died-mobile

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मामले में, बाढ़ का पानी शुक्रवार और शनिवार की रात दो बजे के बीच गिट्टीखदान में अकेली रहने वाली 70 वर्षीय मीराबाई कप्पुस्वामी के कमरे में घुस गया। उन्होंने बताया कि मीराबाई का शव सुबह 6 बजे परिजनों ने निकाला। अधिकारी के अनुसार, शनिवार शाम को धंतोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचशील चौराहे के पास एक 'नाले' से एक अज्ञात शव बरामद किया गया।

नागपुर में बारिश का कहर, बीमार महिला सहित चार लोगों की मौत, कई इलाकों में भरा  पानी - rain wreaks havoc in nagpur four people including a sick woman  died-mobile

अधिकारी ने बताया कि चौथे मामले में, अयोध्या नगर निवासी चाय विक्रेता संजय शंकर गाडेगांवकर (52) की शुक्रवार और शनिवार की रात 3 बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के परिसर में एक कुएं में डूबने से मौत हो गई।

नागपुर में बारिश का कहर, बीमार महिला सहित चार लोगों की मौत, कई इलाकों में भरा  पानी - rain wreaks havoc in nagpur four people including a sick woman  died-mobile

अधिकारी ने बताया कि संजय एक रिश्तेदार से मिलने अस्पताल आये थे। अजनी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। पिछले कुछ घंटों में हुई भारी बारिश के कारण नागपुर के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ आ गई है, जिसके बाद एक स्कूल के 70 छात्रों समेत 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।