रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन ने सराहनीय सेवाओं के लिए 31 महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया
Railway Women's Welfare Central Organization
Railway Women's Welfare Central Organization: रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन ने 18 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली के चाण्क्यपुरी स्थित राष्ट्रीय रेल संग्रहालय(National Rail Museum) सभागार में आयोजित एक समारोह में 31 महिला रेल कर्मचारियों(women railway employees) को उनकी सराहनीय सेवाओं(meritorious services) के लिए सम्मानित किया। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ श्री वी0 के0 त्रिपाठी ने महिला पुरस्कार विजेताओं को मेरिट प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार दिए । इस अवसर पर दिल्ली मंडल के कलाकारों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।
रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन महिलाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए सराहनीय सेवाएं देने वाली ग्रुप सी एवं डी की चुनिंदा महिला कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करती है । इसके लिए अपने कार्य को समर्पण, निष्ठा और साहस के साथ करने के साथ-साथ अस्पताल, स्कूल, खेलकूद, रक्तदान, परिवार कल्याण कार्यक्रम, स्काउट एंड गाइड इत्यादि किसी भी अन्य सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को भी चुना जाता है ।
रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन समूचे भारतीय रेलवे पर फैले महिला कल्याण संगठनों का शीर्ष निकाय है जो विभिन्न सामाजिक कल्याण्कारी गतिविधियों के माध्यम से रेलकर्मियों और उनके परिजनों के कल्याणकारी कार्यों में संलग्न है ।
यह पढ़ें: