Railway prepares to take winter precautions: उत्तर रेलवे ने की शीतकालीन सावधानियां बरतने की तैयारी, देखें क्या किए इंतजाम
- By Vinod --
- Tuesday, 15 Nov, 2022
Railway prepares to take winter precautions
Railway prepares to take winter precautions- उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने (Northern Railway) उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ एक (Meeting) समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में शीतकालीन मौसम के दौरान अधिक सावधानियां बरतने की तैयारी, (safety on tracks) रेलपथों पर संरक्षा, गतिसीमा में वृद्धि, आगामी कोहरे के मौसम के मद्देनज़र रेल परिचालन, बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिटों और मालभाड़ा जैसे मद्दों पर चर्चा की गयी ।
महाप्रबंधक ने (Summer) शीतकालीन सावधानियां बरतने पर बल दिया और कहा कि रेल/वैल्ड दरारों को रोकने पर पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए । (Rail Joints & Weld) रेल ज्वाइंटस और वैल्ड़ों का निरीक्षण और ल्यूब्रीकेशन प्राथमिक आधार पर किया जाना चाहिए । उन्होंने रात्रिकालीन गश्त को भी बढ़ाने के निर्देश दिए ।
Railway prepares to take winter precautions- संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है । महाप्रबंधक ने रेलपथों, रेल फाटकों के संरक्षा मानकों को बेहतर बनाने और हाई-स्पीड सेक्शनों में रेलपथों के किनारे चारदीवारी का निर्माण करने पर बल दिया । उन्होंने (Railline) रेलपटरियों को पार करने की घटनाओं को गम्भीरता से लिया । उन्होंने संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलपथों के निकट (removal of encroachments) अतिक्रमणों को हटाने के प्रयास करने का परामर्श दिया ।
महाप्रबंधक ने क्रू-चेंज बिंदुओं पर क्रू-चेंज के कारण रेलगाडि़यों के गतिरोध पर चर्चा की और मंडलों को क्रू-चेंजिंग लाइनों/प्वाइंटों के दोनों सिरों पर बैठने की व्यवस्था वाले पोर्टा केबिनों के निर्माण का निर्देश दिया जिससे न्यूनतम सम्भावित समय में क्रू-चेंजिंग की जाये और (Crew Changing) क्रू-चेंजिंग के कारण होने वाले (Trains) रेलगाडि़यों के विलम्ब को कम किया जा सके ।
उन्होंने रेलगाडि़यों के निर्बाध संचलन के लिए रेलपथों के साथ-साथ रिले और पैनल रूमों पर विद्युत सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने पर बल दिया। उन्होंने (rail operations) रेल परिचालन में मानवीय भूलों को कम करने पर जोर दिया। उन्होंने प्रमुख विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों से समयपालनबद्धता को 95% तक बनाए रखने और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मालभाड़ा लदान की गति बढ़ाने के लिए कहा ।
Railway prepares to take winter precautions- उन्होंने आगे कहा कि निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी प्रणाली पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि रेलवे का विकास बहुत हद तक इन (Railways Projects) परियोजनाओं पर निर्भर करता है । उन्होंने विभागाध्यक्षों से विशेष निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए कहा ।
मालभाड़ा (Business Development) बिजनेस डेवलपमेंट पर बात करते हुए महाप्रबंधक ने व्यापार यूनिटों के बढ़े हुए दायरों का जायज़ा लिया । उन्होंने कहा कि (BDU) बीडीयू को ग्राहकों के बीच भरोसे, सहयोग और आत्मविश्वास का माहौल बनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतें ग्राहकों तक पहुँचनी चाहिए । उन्होंने बताया कि खाद्यान्नों एवं अन्य मदों के लदान में प्रत्येक गुजरते माह के साथ वृद्धि हुई है। उत्तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: