रेलवे के ज़ोनल महाप्रबंधकों के साथ रेलमंत्री ने बैठक कर योजना तैयार करने के दिए निर्देश
रेलवे के ज़ोनल महाप्रबंधकों के साथ रेलमंत्री ने बैठक कर योजना तैयार करने के दिए निर्देश
रेलवे के ज़ोनल महाप्रबंधकों के साथ रेलमंत्री ने बैठक कर 31 मार्च, 2022 तक हरहाल में बजट धनराशि मिलने से पहले योजना तैयार करने के निर्देश दिए
बजट धनराशि मिलने के बाद योजना बनाने की परिपाटी बदलने को कहा
रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में लगातार दो दिनों तक रेलवे के ज़ोनल महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर 31 मार्च, 2022 तक हरहाल में बजट धनराशि मिलने से पहले योजना तैयार करने के निर्देश दिए ।
उल्लेखनीय है कि बजट धनराशि मिलने के बाद योजना बनाने से समय की बर्बादी, टेण्डर प्रकिया में देरी तथा आवंटित बजट धनराशि बच जाने जैसी समस्याओं का सामना करना पड सकता है । बजट धनराशि मिलने से पहले योजना तैयार करने से रेल परियोजनाओं को नई गति मिलेगी तथा कार्य समय से पूर्ण हो सकेंगे जिसके फलस्वरूप भारतीय रेल प्रगति के पथ पर अग्रसर होगी ।
रेल भवन में लगातार दो दिनों तक ज़ोनल रेलवे के महाप्रबंधकों के साथ चली बैठक में जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों के कार्यों की भी समीक्षा की गयी । समीक्षा में चालू परियोजनाओं और उनकी प्रगति की स्थिति की सिलसिलेवार तरीके से समीक्षा की गयी । समीक्षा के दौरान प्रगति की रफ्तार कम होने के कारण अबिलम्ब दूर कर निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही 1 अप्रैल, 2022 से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के दौरान किए जाने वाले विकास कार्यों की योजना 31 मार्च, 2022 तक बनाने को कहा । रेलमंत्री ने सभी महाप्रबंधकों को पूरी ईमानदारी के साथ कार्य-प्रणाली में सुधार लाने के भी निर्देश दिए ।
कार्य-प्रणाली में सुधार तथा बजट धनराशि मिलने से पहले योजना तैयार करने की परिपाटी से रेलवे के कार्यनिष्पादन में उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिलेगी ।