Trains Canceled List: रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं ये ट्रेनें; महाशिवरात्रि पर महाकुंभ जाने की योजना बना रहे तो पहले देख लें लिस्ट

रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं ये ट्रेनें; महाशिवरात्रि पर महाकुंभ जाने की योजना बना रहे तो पहले देख लें लिस्ट, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें भी शामिल

Trains Canceled List

Railway Canceled More Than 30 Trains Also Kumbh Special See Full List

Trains Canceled List: महाकुंभ अब समाप्ती की ओर बढ़ रहा है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ का आखिरी दिन है। ऐसे में इस दिन संगम पर अंतिम पवित्र स्नान भी होगा। जहां अंतिम स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंच सकती है। लेकिन भारी भीड़ और व्यवस्था को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने की तैयारी कर ली है। रेलवे स्नान के ठीक एक-दो दिन पहले और स्नान के एक-दो दिन बाद तक ट्रेनों को कैंसिल करने की तैयारी कर चुका है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे ने लगभग 24, 25 से 27, 28 फरवरी तक प्रयागराज जाने वाली अलग-अलग रूट की ट्रेनें को नहीं चलाने का फैसला किया है। जो ट्रेनें कैंसिल की गईं हैं उनमें बुकिंग बंद कर दी गई है। जैसे अगर इस समय आप कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस में बुकिंग करेंगे तो वहां आपको ट्रेन कैंसिल दिखाई जाएगी। वहीं अन्य ट्रेनों में इन तारीखों के लिए फिलहाल बुकिंग अगर जारी है तो जल्द ही इनमें भी टिकटों की बुकिंग बंद कर दी जाएगी। इसलिए अगर आप महाशिवरात्रि पर महाकुंभ जाने की योजना बना रहे तो पहले लिस्ट देख लें....

ये महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें भी कैंसिल की गईं

  • 03680 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल 25 फरवरी को कैंसिल
  • 03064 टुंडला-हावड़ा स्पेशल 24 फरवरी को कैंसिल
  • 03021 हावड़ा-टुंडला स्पेशल 26 फरवरी को कैंसिल
  • 03025 हावड़ा-टुंडला स्पेशल 28 फरवरी को कैंसिल
  • 08425 भुवनेश्वर-टुंडला स्पेशल 26 फरवरी को कैंसिल
  • 08426 टुंडला-भुवनेश्वर स्पेशल 28 फरवरी को कैंसिल

ये नियमित ट्रेनें भी कैंसिल

  • 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल
  • 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल
  • 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल
  • 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल
  • 18310 जम्मूतवी-संबलपुर 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल
  • 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल
  • 12444 आनंदविहार-हल्दिया एक्सप्रेस 25 फरवरी को कैंसिल
  • 12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस 27 फरवरी को कैंसिल
  • 12874 आनंदविहार-हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी को कैंसिल
  • 12816 आनंदविहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस 26 व 27 फरवरी को कैंसिल
  • 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 25 व 27 फरवरी को कैंसिल
  • 12176 ग्वलियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक कैंसिल
  • 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक कैंसिल
  • 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक कैंसिल
  • 12820 आनंदविहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 25 व 28 फरवरी को कैंसिल
  • 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 26 फरवरी को कैंसिल
  • 12826 आनंदविहार-रांची संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 26 फरवरी को कैंसिल
  • 12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस 27 फरवरी को कैंसिल
  • 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस 27 फरवरी को कैंसिल
  • 22858 आनंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस 25 फरवरी को कैंसिल
  • 12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस 25 फरवरी को कैंसिल
  • 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 26 फरवरी को कैंसिल

यह भी पढ़ें...

महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके