रेलवे ने बदल दिया रिजर्वेशन का नियम; अब 120 दिन पहले नहीं मिल सकेगी ट्रेन टिकट, जानिए एडवांस बुकिंग की नई समय सीमा
Railway Advance Reservation Time Limit Reduced
Railway Advance Reservation: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बड़ा फैसला लिया है। एडवांस रिजर्वेशन नियम में बदलाव कर दिया गया है। रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है कि, अब लोगों को 120 दिन पहले ट्रेन में टिकट नहीं मिल सकेगी। क्योंकि एडवांस टिकट बुकिंग की इस समय सीमा को घटाकर 60 दिन किया जा रहा है। रेलवे का कहना है कि, लोग 1 नवंबर 2024 से 120 दिन की बजाय अपनी यात्रा के सिर्फ 60 दिन पहले ही ट्रेन में टिकट बुक कर पाएंगे। हालांकि, इन 60 दिनों में उनकी यात्रा की तारीख नहीं जोड़ी जाएगी।
अब 4 महीने का समय खत्म, 2 महीने का नया नियम
भारतीय रेलवे ने काफी लंबे समय से यात्रा के लिए ट्रेन में एडवांस टिकट बुकिंग के लिए 4 महीने का समय दे रखा था। यानि लोगों को आगे 4 महीने तक कहीं जाना होता था तो वह आसानी से ट्रेन में स्लीपर या एसी क्लास में अपने लिए सीट बुक कर लेते हैं। लोगों को ये भी रहता था कि जितनी जल्दी टिकट बुक करेंगे। उतने ज्यादा चांस होंगे कि उन्हें कन्फ़र्म सीट मिल जाएगी। लेकिन रेलवे के नए नियम से अब आगे 2 महीने तक ही ट्रेंन में एडवांस टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला?
बताया जा रहा है कि, लोगों की सहूलियत के लिए ही भारतीय रेलवे ने यह कदम उठाया है। एडवांस रिजर्वेशन नियम में बदलाव और इसके समय सीमा कम होने से सीटों के लिए वेटिंग की समस्या कम होगी। इससे दलालों पर भी लगाम लग सकेगी। जो पहले से ही एडवांस टिकटों की बुकिंग कर लेते थे और बाद में उन टिकटों को बेचते थे। फिलहाल, देखना यह होगा कि, रेलवे के बदलाव लोगों के जीवन में उनकी यात्रा को आसान बनाता है या फिर और मुश्किल बढ़ाता है।
पहले से बुक टिकट पर नियम लागू नहीं
भारतीय रेलवे ने यह भी साफ कर दिया है कि, जिन लोगों ने 120 दिन पहले के हिसाब से ट्रेन में अपने लिए टिकट बुक की है। उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। नया नियम 1 नवम्बर से प्रभावी होगा और उस दिन से जो एडवांस टिकट बुकिंग होगी वो 60 दिन पहले ही हो सकेगी। इसके अलावा विदेशी यात्रियों पर यह नया नियम लागू नहीं होगा। उनके लिए 365 दिन की समय सीमा बनी रहेगी।