Rail traffic affected due to agitation at Shambhu station: Seven long distance trains affected

शंभू स्टेशन पर आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित: लंबी दूरी की सात ट्रेनें हुई प्रभावित, ट्रेनों के बदले रास्ते

Rail traffic affected due to agitation at Shambhu station

Rail traffic affected due to agitation at Shambhu station: Seven long distance trains affected

चंडीगढ़, 25 नवंबर (साजन शर्मा): जालंधर में किसान आंदोलन से तो अभी पंजाब सरकार निपट के हटी थी लेकिन अब पूर्व सैनिक शंभू में रेल की पटरियों का चक्का जाम कर प्रदर्शन के लिये बैठ गये। सैनिक वन रैंक वन पेंशन की को लेकर आंदोलनरत हैं। शनिवार सुबह सैनिकों ने शंभू रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे रेलवे ट्रैफिक प्रभावित होने लगा। शनिवार को अमृतसर से दिल्ली की ओर रवाना हुई शताब्दी एक्सप्रेस को वाया चंडीगढ़ भेजा जा रहा है। इसके अलावा लंबी दूरी की सात ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

पुणे-जम्मू तवी डायवर्ट
ट्रेन नंबर/11077 (पुणे-जम्मू तवी) को चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद और खन्ना नहीं गई।

छतरपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर डायवर्ट
ट्रेन नंबर 11057 (छतर पति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर) को चंडीगढ़-साहनेवाल के रास्ते डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन अंबाला सिटी, राजपुरा, पटियाला, नाभा, धुरी, मलेरकोटला और अहमदगढ़ स्टेशन नहीं जाएगी।

डा.अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा डायवर्ट
ट्रेन नंबर 12919 (डा.अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा) को झाकल-धुरी-लुधियाना के रास्ते डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन अंबाला कैंट, सरहिंद, खन्ना नहीं गई।

बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी डायवर्ट-
ट्रेन नंबर 12471(बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा) को झाकल-धुरी-लुधियाना के रास्ते डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन अंबाला कैंट नही गई।

-ट्रेन नंबर 12715 (नांदेड़ अमृतसर,  ट्रेन को नई दिल्ली में रोक दिया गया। ट्रेन अंबाला कैंट, राजपुरा, सरहिंद और खन्ना नहीं गई।
-ट्रेन नंबर 19325 (इंदौर-अमृतसर),  ट्रेन को निज़ामुद्दीन में रोक दिया गया। यह ट्रेन शरणपुर, यमुनानगर,जगाधरी, अंबाला कैंट और सरहिंद नहीं गई।
-ट्रेन नंबर 12751 (नांदेड़ -जम्मू तवी),  ट्रेन को  नई दिल्ली में अल्पावधि के लिए रोक दिया गया है।  यह ट्रेन अंबाला कैंट, राजपुरा, पटियाला, धुरी और मलेरकोटला नहीं गई।