रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला को वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादन इकाई का पुरस्कार
Rail Coach Factory, Kapurthala awarded Best Production Unit Award
कपूरथला , 23 दिसंबर 2024 : Rail Coach Factory, Kapurthala awarded Best Production Unit Award: 69 वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत रेल डिब्बा कारखाना , कपूरथला को वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादन इकाई का पुरस्कार प्रदान किया गया है । 21 दिसंबर को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में पुरस्कार के रूप में सर्वश्रेष्ठ उत्पादन इकाई शील्ड केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री एस एस मिश्र को प्रदान की । इस अवसर पर आर सी एफ के प्रिंसिपल चीफ मेकेनिकल इंजीनियर श्री रवि कुमार भी उपस्थित थे ।
आर सी एफ को यह शील्ड भारतीय रेल की एक अन्य उत्पादन इकाई चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स के साथ संयुक्त रूप में दी गयी है । समारोह में भारतीय रेल के 101 रेलवे अधिकारियों /कर्मचारियों को 69 वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 22 जोनों/ प्रोडक्शन यूनिटों को शील्ड प्रदान किए गए । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार, रेलवे बोर्ड के सदस्य तथा विभिन्न रेलवे जोनों और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधक इस समारोह में उपस्थित थे।
आर सी एफ कपूरथला को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीसरी बार यह शील्ड दी गयी है । इस से पहले वर्ष 2012-13 और 2020 - 2021 में आर सी एफ को सर्वश्रेष्ठ उत्पादन इकाई शील्ड जीतने का गौरव प्राप्त हो चुका है I