राहुल त्रिपाठी ने बनाया आईपीएल 2022 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक, छक्कों की बौछार की
BREAKING
एक और पति की कहानी खत्म; पत्नी से तंग आकर किया सुसाइड, आरोप- पुलिसकर्मी भाई से पिटवाया, अक्सर बुलाकर डराती-धमकाती थी अमेरिका से भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा; दिल्ली में स्पेशल विमान की लैंडिंग, भारी फोर्स तैनात की गई, 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पंजाब कांग्रेस में BJP के 'स्लीपर सेल' मौजूद; पार्टी के इस दिग्गज नेता के बयान से हलचल, प्रधान वड़िंग को बदलने की चर्चा पर ये बात कही अमेरिका ने अब चीन पर 125% टैरिफ ठोका; ट्रंप ने कहा- चीन को नहीं छोड़ेंगे, जवाबी कार्रवाई कर रहा, बाकी देशों के लिए कर दिया ये ऐलान विनेश फोगाट ने सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से देखिए किसे चुना

राहुल त्रिपाठी ने बनाया आईपीएल 2022 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक, छक्कों की बौछार की

राहुल त्रिपाठी ने बनाया आईपीएल 2022 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

राहुल त्रिपाठी ने बनाया आईपीएल 2022 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक, छक्कों की बौछार की

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में नई टीम की तरफ से खेलने उतरे राहुल त्रिपाठी का रंग वही पुराना है। शुक्रवार को अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ इस बल्लेबाज की धमाकेदार अंदाज नजर आया। तूफानी अर्धशतक जमाते हुए एक ऐसा पारी खेल डाली जिसने केकेआर का खेल बिगाड़ दिया।

आइपीएल 2022 के 25वें मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। नीतिश राणा के अर्धशतक और आंद्रे रसेल के तेज 49 रन की पारी के दम पर टीम ने 8 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाबी पाई। जवाब में राहुल त्रिपाठी और एडेन मारक्रम के तूफानी अर्धशतक के दम पर हैदराबाद ने महज 17.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

राहुल त्रिपाठी ने की डेविड वार्नर की बराबरी

हैदराबाद के लिए त्रिपाठी ने कोलकाता के खिलाफ महज 37 गेंद पर 71 रन की बेमिसाल पारी खेली और मैच का रुख बदल दिया। इस तेज तर्रार पारी के दौरान उनके बल्ले से कुल 6 छक्के और 4 चौके निकले। अपनी इस पारी में महज 21 गेंद पर त्रिपाठी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हैदराबाद की तरफ से यह संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड है।

आस्ट्रेलिया के दिग्गज वार्नर जो पिछले सीजन तक हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे उनके नाम 20 गेंद पर फिफ्टी का रिकार्ड है। यह इस टीम की तरफ से लगाया संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है। 2015 मे वार्नर और मोइजेज हेनरिकेज ने ऐसा किया था। 2017 में भी वार्नर ने इतनी ही गेंद पर हाफ सेंचुरी जमाई थी। 21 गेंद पर पचास बनाने के सात ही राहुल ने वार्नर की बराबरी कर ली।