Rahul Gandhi's controversial statement from foreign soil

लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से राहुल गांधी का सम्बोधन भारत में क्यों बना चर्चा का विषय ?

Rahul Gandhi's controversial statement from foreign soil

लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (cambridge university)में राहुल गाँधी एमबीए के छात्रों को संबोधित करने गए थे। अपने सम्बोधन के दौरान राहुल गाँधी ने कई ऐसे बयान दिए जो चर्चा में है। और एक बार फिर राहुल गाँधी अपने विवादित बयानों(disputed statements) के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी के संबोधन का विषय 'लर्निंग टू लिसेन इन इन 21 सेंचुरी' था।इस दौरान उन्होंने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गाँधी ने कहा कि "भारत में लोकतंत्र खतरे में है ".

ये भी पढ़ें....हिमाचल सीएम ने शुरू की अनोखी व्यवस्था, हर महीने मुख्यालय में सुनेंगे लोगों की समस्याएं!


केंद्र सरकार पर राहुल का आरोप 

राहुल गाँधी ने भारत सरकार पर कई आरोप लगाए। राहुल गाँधी ने कहा कि "मेरी जासूसी होती है,मुझे फोन भी संभलकर सुनंने पड़ते हैं "अपने भाषण में.राहुल ने भारत सरकार को ही घेरना शुरू कर दिया। और यहां तक कह दिया कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है।कैम्ब्रिज में राहुल ने भारत सरकार का घेराव किया। 

ये भी पढ़ें....रिश्वतखोर चौकी प्रभारी को 9 साल की सजा, 5000 रुपये का जुर्माना भी

 
भारत की सभी संस्थानें सरकार के कब्जे में

राहुल ने कहा कि अफसरों ने उन्हें फोन पर संभलकर बात करने की सलाह दी थी। ये भी कहा कि भारत की सभी संस्थानें सरकार के कब्जे में हैं। मीडिया और न्यायालयों पर भी सरकार का नियंत्रण है।राहुल गाँधी ने भारत सरकार पर खुद की जासूसी करने का भी आरोप लगाया है।राहुल गाँधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

पहले भी कई देशों से भारत सरकार के खिलाफ दे चुके बयान 

राहुल ने खुद की जासूसी करवाने का आरोप भारत सरकार पर लगाया। और इसके अलावा आपको बता दें कि राहुल ने इसके पहले भी लंदन, जर्मनी, अमेरिका समेत कई देशों से भारत सरकार के खिलाफ बयान दे चुके हैं। 2022 में भी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन के दौरान राहुल ने भारत की तुलना पाकिस्तान से कर दी थी। जिसके बाद उनके इस बयान पर खूब विवाद भी हुआ था।  

राहुल ने कैम्ब्रिज में भारत जोड़ा यात्रा की चर्चा 

राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज में अपने संबोधन के दौरान भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी कई बातें कहीं। कश्मीर का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, कश्मीर में कई सालों से हिंसाग्रस्त है। सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर आगाह किया लेकिन जब हम आगे बढ़े तो हजारों लोग तिरंगा लेकर आगे आए।

Rahul Gandhi's controversial statement from foreign soilलंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गाँध