'भारत की 4 हजार वर्ग किमी जमीन पर चीन का कब्जा'; राहुल गांधी का संसद में बड़ा बयान, बोले- चाइना से हमारी जमीन वापस ली जाए

Rahul Gandhi Speech on LAC India-China in Lok Sabha Video News
Rahul Gandhi in Lok Sabha: कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में भारत-चीन की सीमा (LAC) को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने सवाल उठाया है कि, चीन ने भारत की जमीन अपने कब्जे में ले ली है और भारत सरकार बड़े आराम से चुपचाप बैठी हुई है।
राहुल ने दावा किया कि, भारत की 4 हजार वर्ग किमी जमीन पर चीन का कब्जा हो गया है। भारत सरकार से यह सवाल है कि वह इस बारे में बताए कि, आखिर LAC क्षेत्र में हमारी जमीन के साथ वास्तव में क्या हो रहा है।
वहीं राहुल गांधी ने भारत के विदेश सचिव पर भी सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि, कुछ समय पहले मैं तब आश्चर्यचकित रह गया था कि जब मैंने हमारे विदेश सचिव को चीनी राजदूत के साथ केक काटते देखा। आखिर यह क्या है कि, हमारे 20 जवान भी शहीद हुए, चीन ने हमारी 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन ले ली है और हमारे विदेश सचिव चीनी राजदूत के साथ केक काट रहे हैं।
चाइना से हमारी जमीन लेने के लिए क्या हो रहा?
राहुल गांधी ने LAC पर सामान्य स्थिति बहाल होने पर भी बयान दिया। राहुल ने कहा कि, हम सामान्य स्थिति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन पहले हमारी जमीन हमें वापस मिलनी चाहिए। चीन से हमारी कब्जाई जमीन वापस ली जाए। राहुल ने कहा कि, मेरी जानकारी में यह भी आया है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र भी लिखा है। लेकिन इस बात की जानकारी हमें हमारे अपने लोगों ने नहीं दी बल्कि चीनी राजदूत ही दे रहे हैं।
अमेरिका के टैरिफ पर भी बोले राहुल गांधी
चीन के साथ-साथ राहुल गांधी ने अमेरिका के टैरिफ पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। लोकसभा में राहुल ने कहा कि, चीन के अलावा दूसरी तरफ हमारे सहयोगी ने भारत पर अचानक 26% टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जो हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा। हमारा ऑटो उद्योग, फार्मास्युटिकल उद्योग और कृषि सभी इस कतार में हैं। हम भारत सरकार से जवाब चाहते हैं कि हमारे सहयोगी ने हम पर जो टैरिफ लगाया है, उसके बारे में आप क्या करेंगे?