आपने मेरी मां की हत्या की, देशद्रोही, रावण-कुंभकर्ण... मोदी सरकार पर हमलावर हुए राहुल लोकसभा में ये क्या-क्या बोल गए, स्पीकर ने नसीहत दी
Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha Today News Latest
Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपना भाषण दिया। राहुल ने अपने भाषण में अडानी और मणिपुर का मुद्दा जमकर उठाया। मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ऐसे हमलावार हुए कि उन्होने 'भारत माता की हत्या' की बात तक कह डाली। राहुल गांधी ने कहा कि, पीएम मोदी मणिपुर नहीं गए क्योंकि वे मणिपुर को हिंदुस्तान नहीं समझते। और सच्चाई यह है कि, मणिपुर अब नहीं बचा है। मणिपुर को आज दो हिस्सों में बांट दिया गया है, तोड़ दिया गया है।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि, आज आप पूरे देश में हिंसा करवा रहे हो। आप देश में केरोसीन भेज रहे हो... मणिपुर में केरोसीन भेजा और फिर वहां चिंगारी से आग लगा दी। राहुल गांधी ने कहा कि, आपने मणिपुर को नहीं बल्कि हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है। हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है। राहुल ने आगे कहा कि, भारत एक आवाज़ है, भारत हमारी जनता की आवाज़ है, दिल की आवाज़ है और उस आवाज़ की हत्या आपने मणिपुर में की। इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की।
आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत की हत्या की है। आप देशद्रोही हो, आप देशभक्त या देशप्रेमी नहीं हो, आपने देश की हत्या मणिपुर में की और इसीलिए प्रधानमंत्री मणिपुर में नहीं जा सकते हैं क्योंकि उन्होंने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है। राहुल ने इस दौरान अपनी मां सोनिया गांधी का भी जिक्र किया। राहुल ने कहा कि, आपने मेरी मां की हत्या की है, एक मेरी मां यहां बैठी है और एक मेरी मां (भारत मां) को आपने मणिपुर में मारा है। राहुल गांधी मोदी सरकार पर बरसते हुए काफी गुस्से में दिख रहे थे।
मणिपुर की महिलाओं का दर्द बताया
राहुल गांधी ने कहा कि, कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था। मैं मणिपुर में जब राहत शिवरों में रह रहे पीड़ितों से मिला तो इस दौरान मैंने एक महिला से पूछा, तुम्हारे साथ क्या हुआ? मेरे इतना पूछते ही उसको वो सारा द्र्श्य याद आ गया है और वो कांपने लगी और इसके बाद जमीन पर गिर गई। वह बेहोश हो गई। इसके बाद जब मैं अन्य महिला से मिला तो उससे पूछा आपके साथ क्या हुआ? उसने बताया कि, मेरा एक ही छोटा सा बच्चा था... मेरी आंखों के सामने उसको गोली मारी गई... मैं पूरी रात उसकी लाश के साथ लेटी रही और फिर मुझे डर लगा, मैंने अपना घर छोड़ दिया। मैंने उससे पूछा साथ में कुछ तो लाई होगी, कहती है नहीं।
रावण दो लोगों की सुनता था, ऐसे ही मोदी...
इधर राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए रावण का उदाहरण दे डाला। राहुल गांधी ने कहा कि, प्रधानमंत्री केवल दो लोगों की ही बात सुनते हैं। जैसे रावण केवल दो लोगों की सुनता था। किसकी आवाज सुनता है। मेघनाद और कुंभकर्ण। वैसे ही नरेंद्र मोदी दो लोगों की सुनते हैं। अमित शाह और अडानी। राहुल गांधी ने कहा कि, रावण की लंका को हनुमान जी ने नहीं जलाया बल्कि रावण की लंका उसके अहंकार से जली। इसी प्रकार राम ने रावण को नहीं मारा बल्कि रावण के अहंकार ने उसे मारा।
स्मृति ईरानी कसके भड़कीं
बता दें कि, राहुल गांधी के ये सब बोलने पर लोकसभा में संग्राम छिड़ गया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी राहुल गांधी को नसीहत दी। इसके अलावा राहुल के बोलने के बाद जब भाजपा सांसद स्मृति ईरानी खड़ी हुईं तो उन्होने राहुल गांधी और गांधी खानदान को ललकार दिया। स्मृति ईरानी ने तमतमाते हुए कहा कि, मणिपुर दो भागों में नहीं बंटा है और न ही कभी इसका विभाजन होगा। मणिपुर भारत का अभिन्न हिस्सा है। इसके बाद स्मृति ईरानी ने कहा कि, आज जिस तरह भारत मां की हत्या की बात की गई और कांग्रेस ने तालियाँ ठोंकी। वह निंदा करने लायक है। क्योंकि राष्ट्र के इतिहास में आज तक सदन में भारत मां की हत्या की बात नहीं की गई। इसका मतलब इनके मन में गद्दारी है। इसके अलावा स्मृति ईरानी ने कहा कि, आपका ही एक साथी नेता बयान देता है कि भारत यानि सिर्फ उत्तर भारत। स्मृति ईरानी ने कहा कि अगर राहुल गांधी और गांधी खानदान में हिम्मत है तो कुछ कहें।