पंजाब से बड़ी खबर: राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक! सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने मूसा गांव आ रहे थे
Rahul Gandhi security lapse on going the way to Sidhu Musewala village
Rahul Gandhi in Punjab : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके परिवार से मिलने मूसा गांव आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की खबर सामने आ रही है| मिल रही जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी का काफिला जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मानसा जिले के मूसा गांव के लिए निकला तो बीच रास्ते में उनका काफिला तय रुट से अलग हो गया और कई मिनटों तक अलग रहा|
हालांकि, राहुल गांधी अब मूसा गांव पहुंच चुके हैं और यहां सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मुलाकात कर रहे हैं| राहुल गांधी के साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग सहित पार्टी के कई नेता मौजूद हैं| बतादें कि, सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस पार्टी के नेता भी थे| सिंगिंग की दुनिया में बेहद कम समय में हिट होने के बाद उन्होंने हाल ही में राजनीति में भी कदम रखा था| सिद्धू ने कांग्रेस से जुड़कर विधानसभा चुनाव 2022 में मानसा से चुनाव भी लड़ा था|
सिद्धू मूसेवाला हत्या केस ....
बतादें कि, 29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी| कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था| बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये थे| स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया| सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गए|
सिद्धू मूसेवाला के साथ जिस वक्त यह वारदात घटी उस वक्त शाम का समय था और वह अपने घर से थार गाड़ी में सवार होकर घूमने निकले थे| सिद्धू मूसेवाला के साथ दो अन्य लोग और मौजूद थे| जिन्हें भी गोलियां लगीं लेकिन इनकी जान बच गई| घायल अवस्था में इन्हें अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया| सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है| लारेंस बिश्नोई गैंग के कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया है|