'PM मोदी की याददाश्त जा रही'; राहुल गांधी बोले- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की तरह मेमोरी लॉस, महाराष्ट्र रैली में और क्या-क्या कहा?
Rahul Gandhi Says PM Modi Memory Loss
Rahul Gandhi PM Modi: महाराष्ट्र की सत्ता में 'महाविकास आघाड़ी गठबंधन' की वापसी होगी या नहीं। ये तो नहीं पता। मगर कांग्रेस ने चुनाव में पूरा जोर लगाया हुआ है। आज शनिवार को राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अमरावती में चुनावी रैली को संबोधित किया और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि, प्रधानमंत्री मोदी को मेमोरी लॉस हो रहा है, उनकी याददाश्त जा रही है।
दरअसल, राहुल गांधी ने कहा, ''मेरी बहन ने पीएम मोदी का भाषण सुना और मुझे बताया कि आजकल प्रधानमंत्री वही सब बोल रहे हैं, जो हम बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, शायद लगता है कि, प्रधानमंत्री मोदी को मेमोरी लॉस हो गया है। जिस तरह से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को मेमोरी लॉस था। उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था कि भैया ये नहीं बोलना है, ये बोलना है। यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन आए हैं। उनकी याददाश्त चली गई थी, वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली जा रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि, 'महाविकास आघाड़ी गठबंधन' ने महाराष्ट्र में सोयाबीन के लिए 7,000/क्विंटल MSP + बोनस देने की बात कही है। हो सकता है अगली सभा में पीएम मोदी कहें कि मौजूदा सरकार सोयाबीन के लिए 7,000/क्विंटल दे रही है। वहीं राहुल आगे बोले, ''मैंने कहा कि बीजेपी संविधान पर हमला कर रही है, जिसके बाद पीएम मोदी भी यही बात कहने लगे। वह कहते हैं कि, राहुल गांधी संविधान पर हमला कर रहा है। जबकि मैं उनसे पहले से लगातार 1 साल से हर जगह यह बात कह रहा हूं।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, जब हम कहते हैं कि हम 50% आरक्षण की दीवार को तोड़कर अलग कर देंगे तो इस पर पीएम मोदी का मेमोरी लॉस हो जाता है और वह कहते हैं हम आरक्षण के खिलाफ हो गए हैं। जबकि हम कह रहे हैं कि 50% आरक्षण को और ज्यादा करो। कुछ दिनों में वह यह कहने वाले हैं राहुल गांधी जातीय जनगणना के खिलाफ है। जबकि मैं उनके सामने कहता हूं कि जातीय जनगणना कराइए।
जैसे मैंने अभी कहा कि शायद नरेंद्र मोदी का मेमोरी लॉस हो गया है।
लेकिन मीडिया कहेगी कि उनकी मेमोरी बहुत जबरदस्त है।
मीडिया बताएगी कि:
नरेंद्र मोदी कोई भी बात सुन लेते हैं तो 70 साल तक नहीं भूलते। फिर ये भी बताएंगे कि जब वो छोटे थे, तो वो झील में मगरमच्छ से लड़े थे।
: नेता… pic.twitter.com/BJF9IOmyei
महाराष्ट्र के लोगों की सरकार को करोड़ों रुपए देकर चुराया
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा, ''महाराष्ट्र के लोगों की सरकार को करोड़ों रुपए देकर चुराया गया। आज महाराष्ट्र का हर व्यक्ति जानता है कि उस सरकार को क्यों चुराया गया। धारावी के कारण ऐसा किया गया क्योंकि भाजपा के लोग, नरेंद्र मोदी, अमित शाह धारावी की जमीन, महाराष्ट्र के गरीबों की जमीन, 1 लाख करोड़ रुपए की जमीन अपने मित्र गौतम अडानी को देना चाहते थे, इसीलिए महाराष्ट्र की सरकार आपके हाथ से छीनी गई है।
महाराष्ट्र में गठबंधन करके लड़ रही कांग्रेस
महाराष्ट्र में इस समय बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) महायुति गठबंधन की सरकार है। जो कि 2019 के चुनाव के बाद महाराष्ट्र की महाअघाड़ी गठबंधन सरकार को तोड़कर बनाई गई थी। बहराल, 2024 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर तीनों पार्टियां एक साथ चुनावी मैदान में हैं। तीनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ काँग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) में महाअघाड़ी गठबंधन है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 1 फेज में होगा। चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। महाराष्ट्र के 36 जिलों में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें से 234 जनरल, 25 एसटी और 29 एससी हैं। महाराष्ट्र में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवम्बर को खत्म हो रहा है। महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को नामांकन भरने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। 29 अक्टूबर नामांकन की लास्ट डेट होगी। 30 अक्टूबर को नामांकनों की छटनी की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 4 नवम्बर होगी। रिजल्ट की घोषणा 23 नवम्बर को होगी।
महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ वोटर
महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है। जबकि इस बार महाराष्ट्र में 52 हजार से जायदा लोकेशन पर 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे। इस बार भी PWD और महिलाओं द्वारा संचालित बूथ बनाए जाएंगे।