Rahul Gandhi vs Anurag Thakur- राहुल गांधी बोले- अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी; लोकसभा सदन में मच गया हंगामा

राहुल गांधी बोले- अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी; लोकसभा सदन में मच गया हंगामा, सपा नेता अखिलेश यादव के साथ भी तीखी नोकझोंक!

Rahul Gandhi Said Anurag Thakur Abused Me Lok Sabha Live Video News

Rahul Gandhi Said Anurag Thakur Abused Me Lok Sabha Live Video News

Rahul Gandhi vs Anurag Thakur: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया। राहुल ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि, अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है। राहुल गांधी के गाली वाले आरोप पर लोकसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के लोगों में खूब नोकझोंक दिखी। सदन हॉल में जमकर हंगामा मचा रहा।

मैं अनुराग ठाकुर से माफी नहीं चाहता

दरअसल, जाति जनगणना को लेकर सदन में चल रही बहस के बीच राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर यह बात कही। राहुल ने कहा कि, अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है और मेरा अपमान किया है। लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता. मुझे उनसे कोई माफी की जरूरत नहीं है। मैं लड़ाई लड़ रहा हूं। जितनी गाली देनी है दीजिये। मैं कभी माफ़ी नहीं चाहूँगा। मुझे माफी नहीं चाहिए।  

मैं खुशी से गालियां खाऊंगा

राहुल गांधी ने आगे कहा, इस देश में जो भी दलितों की, आदिवासियों की और पिछड़ों की बात उठाता है, जो भी उनके लिए लड़ता है। उसको गाली खानी पड़ती है। और मैं सब गालियां खुशी से खाऊंगा। राहुल ने कहा कि जिस तरह महाभारत काल के अर्जुन को मच्छी की आंख दिख रही थी, उसी तरह मुझे भी सिर्फ मच्छी की आंख ही दिख रही है। यानि जाति जनगणना। राहुल ने कहा कि हम जाति जनगणना करवाकर दिखायेंगे। इसे सदन में पास कराकर दिखाएंगे। जितनी गाली देनी है, दीजिये, हम हर गाली खुशी से लेंगे।

अखिलेश यादव भी तमतमाए

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जहां एक तरफ राहुल गांधी गाली देने को लेकर घेर रहे थे तो वहीं राहुल के साथ आकर सपा नेता अखिलेश यादव भी ठाकुर पर खूब तमतमाए। अखिलेश यादव ने कड़े सुर में कहा कि, आप जाति कैसे पूछ सकते हैं, पूछ कर दिखाओ जाति तुम''। अखिलेश यादव के इस तरह भड़कने का अंदाज वायरल भी हो रहा है।

अनुराग ठाकुर ने कहा- मैंने किसी का नाम नहीं लिया

इधर, बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पूरे बवाल पर कहा कि, ''मैंने यह कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता, वह जनगणना की बात करता है। मैंने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन जवाब देने कौन (राहुल गांधी) खड़े हो गए।'' अनुराग ठाकुर ने इस दौरान जाति के मामले में कांग्रेस पर ओबीसी को नजरअंदाज किए जाने को लेकर भी खूब हमला बोला।

 

राहुल के हलवे वाले बयान पर घोटाले गिना दिए

वहीं राहुल गांधी के बजट वाले हलवे पर दिए गए भाषण पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के जमाने के कई घोटाले गिना डाले। इसके बाद ठाकुर ने राहुल गांधी से पूछा कि 'हलवा मीठा था या फीका था'।

 

फिलहाल राहुल गांधी लोकसभा में बोलते हुए कई तरीकों से सरकार पर तर्क और आरोपों के बाण छोड़ रहे हैं। राहुल ने बीते सोमवार को सदन में बजट पर बोलते हुए महाभारत काल के 'अभिमन्यू' और ' चक्रव्यूह' का जिक्र किया था और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों, गरीबों और छोटे-मध्यम व्यवसाइयों को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया है।

राहुल ने कहा था कि आज भी 'चक्रव्यूह' के केंद्र में 6 लोग हैं... जैसे पहले 6 लोग कंट्रोल करते थे वैसे आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी। इस बीच राहुल गांधी बजट के हलवे पर भी बोलने से नहीं चूके। राहुल गांधी ने पारंपरिक हलवा सेरेमनी पर ही सवाल उठा दिया और इसे जाति से जोड़ दिया। राहुल ने हलवा सेरेमनी का फोटो सदन में दिखाया और कहा कि, इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। लेकिन मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा।

पूरी खबर- राहुल गांधी ने बजट के हलवे पर दी स्पीच; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सिर पकड़ा, लोकसभा से रिएक्शन हुआ वायरल, VIDEO