Rahul Gandhi Adani: राहुल गांधी बोले- अडानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए; आज ही गिरफ्तारी हो, PM मोदी पर सांठगांठ का आरोप

राहुल गांधी बोले- अडानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए; आज ही गिरफ्तारी हो, PM मोदी पर सांठगांठ का आरोप, बोले- वे रक्षक बनकर खड़े

Rahul Gandhi Press Conference on Gautam Adani America Bribery Fraud Case

Rahul Gandhi on Gautam Adani: अमेरिका में भारतीय अरबपति गौतम अडानी पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट को लेकर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप के बाद भारत में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर अडानी को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग कर दी है। साथ ही राहुल ने अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधेतौर पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि, अमेरिका में आरोप सामने आने के बाद भारत में अडानी के खिलाफ कोई जांच या कार्रवाई नहीं की जाएगी। क्योंकि अडानी के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षक बनकर खड़े हैं और अडानी को बचा रहे हैं।

राहुल गांधी बोले- अडानी अब तक जेल के बाहर क्यों हैं?

दरअसल राहुल गांधी ने कहा, ''अब अमेरिका में यह बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुका है कि अडानी ने अमेरिका में क्राइम किया है। अडानी ने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है। अमेरिका में उन पर गंभीर आरोप है। लेकिन मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अडानी फिर भी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं। जबकि इस देश में मुख्यमंत्री तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं, और लोगों की गिरफ्तार होती रही है। वहीं अडानी ने जाहिर तौर पर जब 2000 करोड़ रुपये का एक घोटाला किया है और संभवतः कई अन्य घोटाले भी किए हैं। लेकिन वह फ्री और बड़े आराम से बेखौफ घूम रहे हैं। अडानी अब तक जेल के बाहर क्यों हैं?

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, गौतम अडानी पर कोई जांच नहीं की जा रही है। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि हम हम गौतम अडानी के बारे बार-बार उनके भ्रष्टाचार में शामिल होने के मुद्दे को उठा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, अमेरिका से अडानी पर जो आरोप सामने आया है, यह इस बात की पुष्टि है कि हम बार-बार क्या कह रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, हमने अडानी के साथ माधबी बुच मुद्दे को भी उठाया है। राहुल ने कहा कि, अडानी को आज ही तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनकी "संरक्षक" माधबी बुच की जांच होनी चाहिए। माधबी बुच को को SEBI चेयरमैन पद से तत्काल हटाया जाना चाहिए।

राहुल बोले- अडानी को बचा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी

राहुल गांधी ने कहा कि, हमें पता है और देश को भी यह पता होना चाहिए कि, भारत में गौतम अडानी की कोई जांच नहीं की जाएगी और न ही अडानी को गिरफ्तार किया जाएगा। क्योंकि पीएम मोदी 100% अडानी की रक्षा कर रहे हैं। अडानी के पीछे पीएम मोदी उनके रक्षक बनकर खड़े हैं। राहुल ने कहा कि, यह स्पष्ट रूप से संकेत है कि, प्रधानमंत्री मोदी, अडानी को बचा रहे हैं और अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं। अडानी ने भ्रष्टाचार के जरिए भारत की संपत्ति हासिल की है। बीजेपी को अडानी का पूरी तरह से समर्थन है। राहुल ने कहा कि, अगर पीएम मोदी और अडानी साथ हैं, तो वे भारत में सुरक्षित हैं। यानि पीएम मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ हैं।

अडानी के कंट्रोल में हैं प्रधानमंत्री मोदी

राहुल गांधी ने कहा कि, मैं लगातार यह कहता जा रहा हूं कि हिंदुस्तान में अडानी रोज भ्रष्टाचार कर रहे हैं। अब अमेरिका की जांच में कहा गया है कि अडानी ने हिंदुस्तान और अमेरिका में क्राइम किया है। मगर हिंदुस्तान में अडानी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। क्योंकि अडानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े हुए हैं। राहुल ने कहा कि, अडानी जैसे लोगों ने हिंदुस्तान को हाईजैक किया हुआ है। हिंदुस्तान को अपने कब्जे में ले लिया है और प्रधानमंत्री मोदी भी अडानी के कंट्रोल में हैं। इसीलिए वे चाहकर भी अडानी के खिलाफ जांच और कार्रवाई नहीं कर सकते। लेकिन हम इनके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करेंगे और आपको बताएंगे कि वे कौन से लोग हैं, जिन्होंने हिंदुस्तान को हाईजैक किया हुआ है।

राहुल बोले- लोकसभा में मुद्दा उठाऊंगा

कांग्रेस ने गौतम अडानी के इस मामले में JPC जांच की मांग की है। जब राहुल से पूछा गया कि, क्या वह इस मसले को संसद में उठाएंगे'? इस पर राहुल गांधी ने कहा, "हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाऊं। विपक्ष के नेता के तौर पर मैं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाऊंगा। वहीं जेपीसी जांच की हमारी मांग कायम है। लेकिन इससे पहले हम चाहते हैं कि अडानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

गिरफ्तार होंगे अरबपति गौतम अडानी? अमेरिका में बुरे फंस गए, कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी, अरबों की रिश्वत और धोखाधड़ी का आरोप